हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक समिति ने बायोमेट्रिक मशीनों के बिना ही कोरोना काल में राशन वितरण करने की छूट देने की मांग उठाई है. 17 मई तक यह छूट सरकार की तरफ से दी गई है, लेकिन अब संचालक समिति का कहना है कि जब तक कोरोना संकट है तब तक इस छूट को स्थाई किया जाए, ताकि वैश्विक महामारी से बचाव हो सके और डिपो संचालक इसके चपेट में ना आए.
जिला प्रशासन हमीरपुर के माध्यम से प्रदेश डिपो संचालक समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने सीएम से मांग उठाई है कि 17 मई के बाद भी उन्हें बिना बायोमेट्रिक मशीनों के ही राशन वितरण करने की छूट दी जाए.
डिपो संचालक समिति के अध्यक्ष अशोक कवि का कहना है कि जब हिमाचल में 2 मामले कोरोना के सामने आए थे तब बायोमेट्रिक मशीनों के बिना ही राशन वितरण करने के सरकार ने निर्देश दिए थे, लेकिन बीच में इस फैसले को वापस ले लिया गया जब इसका विरोध किया तो 17 मई तक छूट दी गई थी. अब इस छूट को कोरोना संकटकाल में स्थाई किया जाए.
अशोक कवि ने कहा कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते हैं बिना बायोमेट्रिक मशीनों के ही राशन वितरण करने की अनुमति प्रदान की जाए. ऐसा नहीं होता है तो 18 मई को सभी डिपो राशन वितरण को बंद रखेंगे. उनका कहना है कि बायोमेट्रिक मशीनों के इस्तेमाल से बीमारी के फैलने का खतरा अधिक है.
इससे डिपो संचालकों को भी खतरा है और जो लोग राशन लेने के लिए आते हैं उनके लिए भी यह जोखिम भरा है इसलिए सरकार को हालात सामान्य होने तक बायोमेट्रिक मशीनों के इस्तेमाल को बंद कर देना चाहिए.