ETV Bharat / state

सरवीण चौधरी से मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर कल्याण संघ

प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में नव नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से मिला. इस दौरान संघ ने मंत्री को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है.

Delegation of Anganwadi workers with Sarveen  Chaudhary
सरवीण चौधरी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 7:49 AM IST

भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में नव नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से मिला. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने सरवीण चौधरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया और मंत्री बनने पर बधाई दी.

संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि संघ ने मंत्री को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. इसमें सुपरवाइजर का तहसील कल्याण अधिकारी का पदोन्नति कोटा 20 से बढ़ाकार 50 फीसदी करने, संरक्षण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार वापिस लेने या फिर सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की गई है.

साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पांच वर्ष बाद मिलने वाली वेतन वृद्धि 31 रूपए से बढ़ा कर 500 रूपए करने, आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए सीपीएफ की तर्ज पर योजना शुरू करने, सहायिका की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए पदोन्नति को आंगनबाड़ी स्तर से पंचायत स्तरीय करने की मांग को उठाया गया.

अभिषेक ठाकुर ने बताया कि प्री नर्सरी और नर्सरी कक्षाएं स्कूलों की बजाए आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिये विभाग में 50 प्रतिशत कोटा क्लर्क के लिये करने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि मंत्री ने मांग को गंभीरता से सुना और मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: कुनाह खड्ड से हो रहा 8 गांवों के किसानों की भूमि का कटाव, चैनलाइजेशन की मांग

ये भी पढ़ें: सुजानपुर से संधोल सड़क किनारे नहीं लगे पैराफिट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में नव नियुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से मिला. इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने सरवीण चौधरी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया और मंत्री बनने पर बधाई दी.

संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि संघ ने मंत्री को दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. इसमें सुपरवाइजर का तहसील कल्याण अधिकारी का पदोन्नति कोटा 20 से बढ़ाकार 50 फीसदी करने, संरक्षण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार वापिस लेने या फिर सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की गई है.

साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पांच वर्ष बाद मिलने वाली वेतन वृद्धि 31 रूपए से बढ़ा कर 500 रूपए करने, आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए सीपीएफ की तर्ज पर योजना शुरू करने, सहायिका की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए पदोन्नति को आंगनबाड़ी स्तर से पंचायत स्तरीय करने की मांग को उठाया गया.

अभिषेक ठाकुर ने बताया कि प्री नर्सरी और नर्सरी कक्षाएं स्कूलों की बजाए आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिये विभाग में 50 प्रतिशत कोटा क्लर्क के लिये करने की मांग की गई. उन्होंने कहा कि मंत्री ने मांग को गंभीरता से सुना और मांगों को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें: कुनाह खड्ड से हो रहा 8 गांवों के किसानों की भूमि का कटाव, चैनलाइजेशन की मांग

ये भी पढ़ें: सुजानपुर से संधोल सड़क किनारे नहीं लगे पैराफिट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.