हमीरपुर: ग्राम पंचायत लंबलू के विभाजन के बाद प्रस्तावित पंचायत डबरेडा में झटवाड़ गांव को शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने डीसी हमीरपुर को ज्ञापन प्रेषित किया. ग्रामीणों का कहना है कि नई पंचायत में शामिल होने से उन्हें अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिस वजह से उन्होंने पुरानी ग्राम पंचायत लंबलू में ही शामिल किया जाए.
स्थानीय गांव की ग्राम सुधार सभा के अध्यक्ष बांका राम ने कहा कि इससे पहले भी पंचायत के लोग विरोध दर्ज करवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि नई पंचायत बनने से पंचायत घर के लिए 16 किमी का सफर तय करना पड़ेगा, जबकि पंचायत विभाजन से पहले उन्हे लंबलू पंचायत घर के लिए सिर्फ चार किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी. इस वजह से लोगों ने गांव झटवाड़ को पुरानी पंचायत लंबलू में ही रखने की मांग की है.
आपको बता दें कि जिला में ग्राम पंचायतों के विभाजन के समर्थन और विरोध में लगातार जिला प्रशासन को शिकायतें और प्रस्ताव मिल रहे हैं. वहीं, अगर लबलू पंचायत के विभाजन की बात की जाए तो, यहां पर पंचायत के विभाजन का विरोध तो नहीं है, लेकिन एक गांव को नई पंचायत की बजाय पुरानी पंचायत में ही रखने की मांग स्थानीय ग्रामीण कर रहे हैं.
ग्रामीणों का तर्क है कि भौगोलिक दृष्टि से नई पंचायत उनके हित में नहीं है इस बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत करवाया गया था, लेकिन अभी तक उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया है.
पढ़ें: ऊना में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित, DC ने जारी किए आदेश