हमीरपुरः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के इस्तीफे पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपक शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड के बाद अब मुख्यमंत्री की विकेट गिरेगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के 1 करोड़ों रुपए के विज्ञापनों पर फिजूलखर्ची कर रही है उनका कहना है कि प्रदेश सरकार प्रचार में तो अव्वल है लेकिन धरातल पर शून्य है. वर्तमान में प्रदेश सरकार की हालत बहुत दयनीय है.
सरकार धरातल पर काम करती तो प्रचार की नहीं होती जरूरत
बुधवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जंगलों में भी बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा रखे हैं और करोड़ों रुपए की फिजूलखर्ची की जा रही है. अगर धरातल पर काम किए हैं तो प्रचार की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा कि जनता खुद देखती-पहचानती है लेकिन भाजपा सरकार जुमलेबाजी करके प्रचार माध्यमों से बड़ी-बड़ी डींगें हांक रही है जबकि जनता सरकार पर यकीन नहीं कर रही है. प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि जितना रुपया सरकार प्रचार-प्रसार पर खर्च कर रही है उसका लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाना चाहिए.
चारों नगर निगमों के चुनाव जीत का किया दावा
उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री 3 साल से मात्र कुर्सी बचाने में ही लगे रहे. जनहित की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनसमस्याओं का अंबार है और प्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब है उसके प्रदेश पर दूरगामी दुष्परिणाम पड़ेंगे. दीपक शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस चारों नगर निगम चुनाव जीत कर 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत कर सत्ता में वापसी करेगी.
ये भी पढ़ेंः- एक बार फिर रैली में गरजे वीरभद्र सिंह, कहा: मैं दिल की बात करता हूं...भाषण नहीं देता