बड़सरः दीनदयाल अंत्योदय समिति बड़सर के संयोजक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली व सभी पदाधिकारियों ने राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अंशदान किया है. अयोध्या मं राम मंदिर के निर्माण के लिए 21,000 हजार की रुपये की राशि दान की है.
पीएम मोदी की तारीफ
समिति के संयोजक डॉ. राकेश बबली ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन देश को समर्पित कर देश को एकात्मक मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी. डॉ. राकेश बबली ने कहा राम मंदिर के भव्य निर्माण में लोगों को भागीदार बनाकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच को दर्शाता है .
दीनदयाल अंत्योदय समिति बड़सर का सहयोग
डॉ. राकेश बबली ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में हर घर को भागीदार बनाने का जो अभियान विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चलाया गया है. उसमें दीनदयाल अंत्योदय समिति बड़सर का सम्पूर्ण सहयोग रहेगा.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए PM स्वनिधि योजना बनी वरदान, जानें कुल कितने लोगों को मिला लाभ