ETV Bharat / state

नादौन गेस्ट हाउस में मिला वार्ड सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस - बंगाणा में वृद्ध का शव

नादौन के निजी गेस्ट हाउस में बंगाणा क्षेत्र के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

nadaun lodge news
गेस्ट हाउस में मिला वृद्ध का शव
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:43 AM IST

हमीरपुर: पुलिस थाना नादौन के तहत स्थानीय गेस्ट हाउस में एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय श्रीनाथ निवासी गांव घलूं के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये पंचायत के वार्ड सदस्य थे.

बुधवार दोपहर श्रीनाथ ने इस गेस्ट हाउस में एक कमरा लिया था. उन्होंने अपने बेटे सुरेंद्र को फोन कर बताया कि बस न मिलने के कारण वह यहीं रुक गए हैं. गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि वृद्ध ने दोपहर को भोजन किया जबकि रात के समय पूछे जाने पर उन्होंने खाना खाने से मना कर दिया.

गुरुवार सुबह जब कर्मचारी कमरे में नाश्ते के लिए पूछने गए तो कमरे का दरवाजा खुला था और वृद्ध बेसुध होकर पड़ा था, जिसकी जानकारी कर्मचारी ने अपने मालिक को दी. मालिक की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

वहीं, इस संबंध में मृतक के बेटे सुरेंद्र ने बताया कि उसके पिता मानसिक तौर पर परेशान रहते थे और वह अकसर दो चार दिनों के लिए घर से बाहर चले जाते थे और फिर वापस भी आ जाते थे. इस बार भी वह 2 दिनों से घर से बाहर थे. उसने बताया कि उनकी माता का देहांत 15 वर्ष पहले हो चुका है. जबकि वह, उसका भाई और एक बहन विवाहित हैं. इस संबंध में अतिरिक्त थाना प्रभारी चुन्नीलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी पिकअप, ड्राइवर गंभीर हालत में IGMC रेफर

हमीरपुर: पुलिस थाना नादौन के तहत स्थानीय गेस्ट हाउस में एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान 70 वर्षीय श्रीनाथ निवासी गांव घलूं के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ये पंचायत के वार्ड सदस्य थे.

बुधवार दोपहर श्रीनाथ ने इस गेस्ट हाउस में एक कमरा लिया था. उन्होंने अपने बेटे सुरेंद्र को फोन कर बताया कि बस न मिलने के कारण वह यहीं रुक गए हैं. गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि वृद्ध ने दोपहर को भोजन किया जबकि रात के समय पूछे जाने पर उन्होंने खाना खाने से मना कर दिया.

गुरुवार सुबह जब कर्मचारी कमरे में नाश्ते के लिए पूछने गए तो कमरे का दरवाजा खुला था और वृद्ध बेसुध होकर पड़ा था, जिसकी जानकारी कर्मचारी ने अपने मालिक को दी. मालिक की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.

वहीं, इस संबंध में मृतक के बेटे सुरेंद्र ने बताया कि उसके पिता मानसिक तौर पर परेशान रहते थे और वह अकसर दो चार दिनों के लिए घर से बाहर चले जाते थे और फिर वापस भी आ जाते थे. इस बार भी वह 2 दिनों से घर से बाहर थे. उसने बताया कि उनकी माता का देहांत 15 वर्ष पहले हो चुका है. जबकि वह, उसका भाई और एक बहन विवाहित हैं. इस संबंध में अतिरिक्त थाना प्रभारी चुन्नीलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: खाई में गिरी पिकअप, ड्राइवर गंभीर हालत में IGMC रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.