हमीरपुर: उपायुक्त देब श्वेता बनिक ने स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह घरों, दुकानों और संस्थानों से कूड़ा एकत्रीकरण के समय गीले और सूखे कूड़े की छंटाई सुनिश्चित करें.
सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि शुरुआती स्तर पर गीले और सूखे कचरे को अलग करके इसका सही निष्पादन किया जा सकता है. उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की गतिविधियों और विकास कार्यों का अपडेट अधिकारियों से लिया गया है.
उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों से कहा कि वह शहर में या इसके आस-पास के क्षेत्रों विशेषकर जंगलों और नालों में कूड़े के हॉट स्पॉट न बनने दें. वहीं, अगर कोई व्यक्ति कहीं भी कूड़ा फेंक रहा है तो उसका चालान किया जाए. डीसी ने बस स्टैंड के पास बनी दुकानों से हर महीने किराया वसूल करने के निर्देश दिए हैं.