ETV Bharat / state

हमीरपुर से भेजे गए 474 नमूनों में से 297 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव : उपायुक्त - Hamirpur news

हमीरपुर में कोरोना संक्रमित दोनों व्यक्तियों के नजदीकी परिजनों एवं प्राथमिक संपर्कों के नमूने निगेटिव आए हैं. दोनों संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री सहित उनके प्राथमिक एवं द्वितीयिक संपर्कों को ढूंढने में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें, स्थानीय प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य कर रही हैं.

corona suspect report Hamirpur
कोरोना संदिग्ध रिपोर्ट हमीरपुर
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 10:46 PM IST

हमीरपुर : जिला में कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आने के बाद अभी तक 474 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 297 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 25 नमूने रिपीट हुए हैं. वहीं, 152 नमूनों की रिपोर्ट मिलना अभी शेष है. साथ ही बुधवार दोपहर तक 8 नमूने और जांच के लिए इकट्ठे कर लिए गए हैं.


कोरोना संक्रमित दोनों व्यक्तियों के नजदीकी परिजनों एवं प्राथमिक संपर्कों के नमूने निगेटिव आए हैं. दोनों संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री सहित उनके प्राथमिक एवं द्वितयिक संपर्कों को ढूंढने में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें, स्थानीय प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य कर रही हैं.

इसके अतिरिक्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन घोषित हमीरपुर और साथ लगती पंचायतों, जोल-सप्पड़ और नजदीकी पंचायतों में स्क्रीनिंग के लिए विशेष अभियान भी स्वास्थ्य विभाग के दलों की ओर से चलाया गया.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि 15 मार्च, 2020 के बाद विदेश यात्रा और बाहरी राज्यों व बाहरी जिलों से हमीरपुर जिला में आए सभी लोगों की स्क्रीनिंग के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है. हालांकि, यह सभी लोग घर पर ही संगरोध रहे हैं और लगभग सभी की निगरानी अवधि पूर्ण हो चुकी है. इसके बावजूद एहतियातन फिर से विशेष अभियान के माध्यम से सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है.

अभियान के अंतर्गत अभी तक 11,727 लोगों की स्क्रीनिंग पूरी की जा चुकी है. इनमें 11,621 बाहरी राज्यों व बाहरी जिलों से और 106 विदेश यात्रा से लौटे लोग शामिल हैं. डीसी ने कहा कि जिला में स्थापित विभिन्न संगरोध/पृथक (क्वारंटाइन/आइसोलेशन) सुविधा स्थलों (स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त) में अभी तक 61 लोगों को संगरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें: घरेलू हिंसा के मामले निपटाने के लिए CDPO नोडल अधिकारी नियुक्त, हेल्पलाइन नंबर जारी

हमीरपुर : जिला में कोरोना संक्रमित दो मामले सामने आने के बाद अभी तक 474 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 297 की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 25 नमूने रिपीट हुए हैं. वहीं, 152 नमूनों की रिपोर्ट मिलना अभी शेष है. साथ ही बुधवार दोपहर तक 8 नमूने और जांच के लिए इकट्ठे कर लिए गए हैं.


कोरोना संक्रमित दोनों व्यक्तियों के नजदीकी परिजनों एवं प्राथमिक संपर्कों के नमूने निगेटिव आए हैं. दोनों संक्रमित व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री सहित उनके प्राथमिक एवं द्वितयिक संपर्कों को ढूंढने में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की निगरानी टीमें, स्थानीय प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य कर रही हैं.

इसके अतिरिक्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन घोषित हमीरपुर और साथ लगती पंचायतों, जोल-सप्पड़ और नजदीकी पंचायतों में स्क्रीनिंग के लिए विशेष अभियान भी स्वास्थ्य विभाग के दलों की ओर से चलाया गया.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि 15 मार्च, 2020 के बाद विदेश यात्रा और बाहरी राज्यों व बाहरी जिलों से हमीरपुर जिला में आए सभी लोगों की स्क्रीनिंग के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान पंचायत स्तर पर चलाया जा रहा है. हालांकि, यह सभी लोग घर पर ही संगरोध रहे हैं और लगभग सभी की निगरानी अवधि पूर्ण हो चुकी है. इसके बावजूद एहतियातन फिर से विशेष अभियान के माध्यम से सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है.

अभियान के अंतर्गत अभी तक 11,727 लोगों की स्क्रीनिंग पूरी की जा चुकी है. इनमें 11,621 बाहरी राज्यों व बाहरी जिलों से और 106 विदेश यात्रा से लौटे लोग शामिल हैं. डीसी ने कहा कि जिला में स्थापित विभिन्न संगरोध/पृथक (क्वारंटाइन/आइसोलेशन) सुविधा स्थलों (स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त) में अभी तक 61 लोगों को संगरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें: घरेलू हिंसा के मामले निपटाने के लिए CDPO नोडल अधिकारी नियुक्त, हेल्पलाइन नंबर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.