हमीरपुर: जिला हमीरपुर से वीरवार तक भेजे गए 76 कोरोना संदिग्धों के नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि बाहरी राज्यों एवं बाहरी जिलों के कोरोना हॉट-स्पॉट घोषित क्षेत्रों से 15 मार्च, 2020 से पहले या बाद हमीरपुर जिला में आने वाले लोगों के ऐहतियातन नमूने जांच के लिए इकठ्ठे किए जा रहे हैं. वीरवार तक टांडा मेडिकल कॉलेज में परीक्षण के लिए भेजे गए सभी 76 नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
डीसी ने कहा कि आज 12 और नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और इनकी रिपोर्ट आनी शेष है. इन्हें मिलाकर जिला में अभी तक 88 नमूने जांच के लिए इकठ्ठे किए जा चुके हैं.उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि कोविड-19 प्रभावित देशों से यात्रा कर जिला में लौटे 295 लोगों में से 273 ने अपनी निगरानी अवधि पूर्ण कर ली है. अब केवल 15 लोग ही निगरानी पर हैं. सात लोग पहले ही जिला से बाहर जा चुके हैं.
डीसी हमीरपुर ने कहा कि जिला में स्थापित विभिन्न संगरोध/पृथक (क्वारंटाइन/आइसोलेशन) सुविधा स्थलों में अभी तक 45 लोगों को रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इनकी समुचित देखभाल कर रही हैं.
उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया कि वे सतर्क रहें और जागरूक बनें. घर पर ही रहें और अनावश्यक बाहर न निकलें. अफवाहों की ओर बिल्कुल ध्यान न दें. सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना कर एक जिम्मेदा नागरिक के रूप में अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोरोना से जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें: इन सेवाओं से जुड़े लोगों को प्रशासन जारी करेगा कर्फ्यू पास, यहां करना होगा आवेदन