हमीरपुर: इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को चार्ज करने के लिए अब घंटों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि 20 से 25 मिनट में यह कार्य हो जाएगा. इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को चार्ज करने के लिए DC चार्जर के चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. यह चार्जिंग स्टेशन कमर्शियल स्तर पर स्थापित होंगे. जिसके लिए यातायात विभाग ने कार्य करना शुरू कर दिया था. इस कार्य के लिए लोकेशन फाइनल की जा रही है और जल्द ही सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक यह कार्य किया जाएगा.
इस कड़ी में हमीरपुर जिले में 72 लोकेशन चार्जिंग स्टेशन के लिए चिन्हित की गई. अधिकतर सरकारी कार्यालयों में यह लोकेशन चिन्हित की गई है जबकि एनएच के किनारे भी कुछ जगह तलाश की गई है जहां पर यह चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. दरअसल AC चार्जिंग स्टेशन के जरिए एक गाड़ी को 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है, जबकि डीसी चार्जर के जरिए यह कार्य 20 से 25 मिनट में होगा.
आरटीओ हमीरपुर अंकुश शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिले में चार्जिंग स्टेशन के लिए सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक 72 लोकेशन चिन्हित की गई है. उन्होंने कहा कि लोकेशन फाइनल कर ली गई है और कब यह चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे इसे लेकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाईवे किनारे लोकेशन चिन्हित कर भेजी गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही यहां पर यह चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि डीसी चार्जर को कमर्शियल स्तर पर लगाया जाएगा. आरटीओ कार्यालय हमीरपुर में भी एसी चार्जर लगाया गया है. चार्जर के जरिए 4 से 5 घंटे के भीतर ही गाड़ी को चार्ज किया जा सकता है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रीन हिमाचल पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस कड़ी में ही प्रदेश भर में इलेक्ट्रिकल गाड़ियों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. यातायात विभाग में पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को आवंटित किया गया है और फिलहाल सभी आरटीओ इलेक्ट्रिकल गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं. यातायात विभाग को ही इस कार्य को आगे बढ़ाने का जिम्मा भी दिया गया है. विभाग की तरफ से अब हर जिला में इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में जल्द ही लगभग हर महत्वपूर्ण जगहों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे.
ये भी पढ़ें- सुखविंदर सरकार ने भंग किया हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग, नई एजेंसी के गठन तक प्रदेश लोकसेवा आयोग देखेगा काम