ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर में बना जिले का दूसरा कोविड केयर सेंटर, शनिवार या रविवार से शुरू हो सकती हैं सेवाएं - केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

एनआईटी हमीरपुर में जिले का दूसरा कोविड केयर सेंटर जल्द शुरू होने वाला है. डीसी हमीरपुर ने बताया कि शनिवार या रविवार से यहां पर सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनआईटी हमीरपुर में दूसरा डीसीएचसी शुरू करने का निर्णय लिया है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 5:11 PM IST

हमीरपुर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब एनआईटी हमीरपुर में शनिवार को फिर से जिला कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर जल्द ही मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा.

एनआईटी हमीरपुर में दूसरा डीसीएचसी

100 से ज्यादा बेड जिला कोविड हेल्थ सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में हैं. अब बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनआईटी हमीरपुर में दूसरा डीसीएचसी शुरू करने का निर्णय लिया है. यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर ली गई है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से जिन ऑक्सीजन सिलेंडर को भिजवाया गया था उन्हें भी एनआईटी हमीरपुर में तैयार किए जा रहे डीसीएचसी में रखा गया है.

वीडियो.

शुक्रवार शाम अथवा शनिवार सुबह यहां पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. इस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की निगरानी में कार्य किया जाएगा. डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह तक मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

मरीजों के इलाज के लिए हर सुविधा- डीसी

देबश्वेता बनिक का कहना है कि लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कार्य में जुटा है. मरीजों के इलाज के लिए हर सुविधा का प्रबंध किया गया है. गौरतलब है कि हमीरपुर जिले में वर्तमान समय में एक हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए योजना तैयार करने में जुटा है.

हर दिन औसतन 200 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों का सावधानी बरतना भी जरूरी हो गया है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से वैक्सीनेशन को गति देने का दावा भी किया जा रहा है. इसके साथ ही टेस्टिंग को लेकर भी हर स्वास्थ्य खंड में टीमें काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: निजी विश्वविद्यालयों ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ, छात्रावासों को कोविड सेंटर बनाने की दी अनुमति

हमीरपुर: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब एनआईटी हमीरपुर में शनिवार को फिर से जिला कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में शुरू कर दिया जाएगा. यहां पर जल्द ही मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा.

एनआईटी हमीरपुर में दूसरा डीसीएचसी

100 से ज्यादा बेड जिला कोविड हेल्थ सेंटर आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर में हैं. अब बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनआईटी हमीरपुर में दूसरा डीसीएचसी शुरू करने का निर्णय लिया है. यहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी कर ली गई है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से जिन ऑक्सीजन सिलेंडर को भिजवाया गया था उन्हें भी एनआईटी हमीरपुर में तैयार किए जा रहे डीसीएचसी में रखा गया है.

वीडियो.

शुक्रवार शाम अथवा शनिवार सुबह यहां पर मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. इस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की निगरानी में कार्य किया जाएगा. डीसी हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में शुक्रवार शाम या शनिवार सुबह तक मरीजों की भर्ती शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

मरीजों के इलाज के लिए हर सुविधा- डीसी

देबश्वेता बनिक का कहना है कि लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कार्य में जुटा है. मरीजों के इलाज के लिए हर सुविधा का प्रबंध किया गया है. गौरतलब है कि हमीरपुर जिले में वर्तमान समय में एक हजार से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए योजना तैयार करने में जुटा है.

हर दिन औसतन 200 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में लोगों का सावधानी बरतना भी जरूरी हो गया है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से वैक्सीनेशन को गति देने का दावा भी किया जा रहा है. इसके साथ ही टेस्टिंग को लेकर भी हर स्वास्थ्य खंड में टीमें काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: निजी विश्वविद्यालयों ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ, छात्रावासों को कोविड सेंटर बनाने की दी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.