भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल की जाहू पंचायत के सुलगवान गांव की कोरोना योद्धा पूजा रानी का 25 दिनों के बाद घर पहुंचने पर स्वजनों व ग्रामीणों ने फूलमालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया. कोरोना योद्धा पूजा रानी भोरंज अस्पताल में स्टॉफ नर्स के पद पर सेवारत हैं.
कोरोना महामारी के दौरान पूजा रानी को स्वास्थ्य विभाग ने एनआईटी हमीरपुर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना संक्रमित रोगियों की निगरानी के लिए नियुक्त किया था. पूजा ने कोरोना योद्धा के रूप में कोरोना संक्रमित रोगियों को हौंसला देने के साथ उनके साहस को बढ़ाने के लिए सराहनीय काम किया है.
इसके बाद पूजा को 14 दिन तक विद्युत विभाग के विश्राम गृह मटनसिद्ध में क्वारंटाइन होना पड़ा है. कोरोना सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने पर 25 दिनों के बाद वह अपने घर सुलगवान पहुंची.
पूजा का ग्रामीण महिलाओं व परिजनों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और साढ़े चार वर्षिय रोनित डोगरा ने अपनी मां को फूल देकर स्वागत किया. पूजा के पति गगनदीप डोगरा गुजरात में मरचेंट नेवी में इंजीनियर के पद पर सेवारत हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूजा के ससुर अमीं चंद डोगरा, सास रमा डोगरा ने बताया कि उन्होंने 25 दिनों तक पोते रोनित डोगरा को मां की तरह प्यार दिया है. पूजा रानी के बताया कि मां का बच्चे के दूर रहना बहुत मुश्किल है, लेकिन इस संकट के समय सरकारी व विभागीय आदेशों का पालन करना भी देश हित का काम है.
उन्होंने इस संकट में घड़ी में अपने सास-ससुर का पूरा साथ देने के आभार प्रकट किया है. भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी व भोरंज बीजेपी मंडल के अध्यक्ष देश राज शर्मा ने भी कोरोना योद्धा पूजा रानी की सेवाओं की सराहना की है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना से 9वीं मौत, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम