हमीरपुरः कोरोना महामारी के इस दौर पर में बहुत से लोग अपना योगदान जनता की सेवा में दे रहे हैं. इस समय जब सारा देश लॉकडाउन के कारण घरों में बंद है, वहीं अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वारियर्स अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं.
इनमें से ही सफाई कर्मचारियों का एक महत्वपूर्ण वर्ग है, जो दिन रात देश की जनता की सेवा में लगे हुआ है. इन्हीं सफाई कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाने के लिए संत निरंकारी संस्था ने हमीरपुर के टाउन हाॅल में इन्हें सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर बतौर मुख्यातिथी शामिल हुए.
इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि चिकित्सा सेवा, पुलिस और सफाई कर्मचारी एक कोरोना योद्धा के तौर पर लड़ाई लड़ रहे हैं. हमीरपुर जिला में सफाई कर्मचारी अपनी जान-जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.
बता दें कि टाउन हॉल हमीरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया था. इन सफाई कर्मचारियों पर नगर परिषद हमीरपुर के 11 बार वार्डों की सफाई करने का जिम्मा है. जिसे यह सफाई कर्मचारी बखूबी अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ेंः कबाड़ से यह जुगाड़, टीन के डिब्बों से बेजुबान पक्षियों को पानी पिला रहे ये युवा