हमीरपुर:रेड कारपेट पर फूलों की बारिश और तालियों की गड़गड़ाहट से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में कोरोना फाइटर का स्वागत किया गया. शनिवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उन कोरोना फाइटर के लिए रेड कारपेट बिछा, जिन्होंने चैरिटेबल अस्पताल भोटा में 6 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का सफल उपचार किया है.
घर पर ही क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर ये कोरोना वॉरियर्स मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लौटे. इस जोरदार स्वागत से टीम के सदस्य भावुक हो उठे. कई लोगों की आंखें भर आई. स्वागत करने वाले मेडिकल स्टाफ की खुशी भी देखते ही बन रही थी. हर किसी का चेहरा खिल रहा था. फूलों की बारिश में हंसी मजाक भी खूब हुआ.
ईटीवी भारत के संवाददाता कमलेश भारद्वाज ने इस दौरान टीम लीडर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नेत्र जांच विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर संजीव कृष्ण से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस तरह की महामारी का सामना करना टीम के लिए एक अलग ही अनुभव था.
बीमारी के डर से जीत हासिल करना ही चुनौती थी जिसमें टीम और मरीजों ने सफलता हासिल की है. परिवार से दूर रहना अपने आप में एक चुनौती है. मरीजों का इलाज करने के दौरान 4 महीने की बेटी को वीडियो कॉल पर देखने वाले डॉक्टर सुदेश का कहना है कि संस्थागत क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है.
वहीं, कोरोना वॉरियर मंजू शर्मा ने कहा कि इलाज के दौरान मरीजों ने भी सहयोग किया जो उनको कहा गया उन्होंने उसका पालन किया. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि टीम ने बखूबी अपने कार्य को किया है उन्हें टीम पर गर्व है.
बता दें कि राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा में ऊना और हमीरपुर जिला के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया गया है. एक कोरोना संक्रमित का इलाज वर्तमान में चल रहा है. 6 मरीजों का सफल उपचार किया गया है.