ETV Bharat / state

MLA नरेंद्र ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, संपर्क में आए 125 लोगों की लिस्ट तैयार - हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर

मंगल को लिए गए भाजापा विधायक नरेंद्र ठाकुर के सैंपल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने खुद ही अपने आप को क्वारंटाइन कर कोरोना टेस्ट करवाया था. इसके अलावा हमीरपुर के रहने वाले लोगों के सैंपल नगर परिषद हमीरपुर के विश्रामगृह में लिए जाएंगे. जबकि भाजपा नेता के परिजनों समेत अन्य लोगों के सैंपल गलोड़ में ही लिए जाएंगे.

mla narendra thakur
mla narendra thakur
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:55 PM IST

हमीरपुर: भाजपा के पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन के कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद कई भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एहतियातन खुद ही स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचना शुरू कर दिया है. भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर को निगेटिव आई है.

हालांकि वह सीधे तौर पर कोरोना संक्रमित पूर्व विधायक के संपर्क में नहीं आए, लेकिन जो लोग पूर्व विधायक के दरबार में हाजिरी लगाते थे, उन लोगों का यहां विधायक के पास भी आना-जाना लगा रहता है. जिसके चलते बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने खुद ही अपने आप को क्वारंटाइन कर कोरोना टेस्ट करवाया था.

वहीं, कोरोना संक्रमित पूर्व विधायक के प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू कर दिया है. मंगलवार शाम तक चिकित्सा खंड गलोड़ के तहत 102 ऐसे लोगों का पता लगाया गया. जो कोरोना संक्रमित भाजपा नेता के संपर्क में आए हैं. इसमें भाजपा नेता की पत्नी, दो बच्चे, माता, भाई और भाभी, दो भतीजे, भांजी समेत वाहन चालक भी शामिल हैं.

यह सभी नौ लोग सीधे संपर्क में आए हैं और सभी होम क्वारंटाइन में हैं. इसके अलावा हमीरपुर में भी एपीएमसी चेयरमैन समेत करीब 23 लोग भी कोरोना संक्रमित भाजपा नेता के संपर्क में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम तक प्राथमिक संपर्क में आए 125 लोगों की सूची तैयार की है. इन सभी लोगों के बुधवार को सैंपल लिए जाएंगे.

हमीरपुर के रहने वाले लोगों के सैंपल नगर परिषद हमीरपुर के विश्रामगृह में लिए जाएंगे. जबकि भाजपा नेता के परिजनों समेत अन्य लोगों के सैंपल गलोड़ में ही लिए जाएंगे. सोमवार शाम को उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत नौ कर्मचारियों के एकत्रित कोरोना जांच सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि भाजपा नेता के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. जो लोग ट्रेस आउट हो चुके हैं, उनका बुधवार को सैंपल लिया जाएगा.

पढ़ें: ई-पीटीएम से अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों से कर पाएंगे संवाद, समग्र शिक्षा की ओर से नई पहल

हमीरपुर: भाजपा के पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन के कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद कई भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एहतियातन खुद ही स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचना शुरू कर दिया है. भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार दोपहर को निगेटिव आई है.

हालांकि वह सीधे तौर पर कोरोना संक्रमित पूर्व विधायक के संपर्क में नहीं आए, लेकिन जो लोग पूर्व विधायक के दरबार में हाजिरी लगाते थे, उन लोगों का यहां विधायक के पास भी आना-जाना लगा रहता है. जिसके चलते बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने खुद ही अपने आप को क्वारंटाइन कर कोरोना टेस्ट करवाया था.

वहीं, कोरोना संक्रमित पूर्व विधायक के प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरू कर दिया है. मंगलवार शाम तक चिकित्सा खंड गलोड़ के तहत 102 ऐसे लोगों का पता लगाया गया. जो कोरोना संक्रमित भाजपा नेता के संपर्क में आए हैं. इसमें भाजपा नेता की पत्नी, दो बच्चे, माता, भाई और भाभी, दो भतीजे, भांजी समेत वाहन चालक भी शामिल हैं.

यह सभी नौ लोग सीधे संपर्क में आए हैं और सभी होम क्वारंटाइन में हैं. इसके अलावा हमीरपुर में भी एपीएमसी चेयरमैन समेत करीब 23 लोग भी कोरोना संक्रमित भाजपा नेता के संपर्क में आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार शाम तक प्राथमिक संपर्क में आए 125 लोगों की सूची तैयार की है. इन सभी लोगों के बुधवार को सैंपल लिए जाएंगे.

हमीरपुर के रहने वाले लोगों के सैंपल नगर परिषद हमीरपुर के विश्रामगृह में लिए जाएंगे. जबकि भाजपा नेता के परिजनों समेत अन्य लोगों के सैंपल गलोड़ में ही लिए जाएंगे. सोमवार शाम को उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत नौ कर्मचारियों के एकत्रित कोरोना जांच सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि भाजपा नेता के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. जो लोग ट्रेस आउट हो चुके हैं, उनका बुधवार को सैंपल लिया जाएगा.

पढ़ें: ई-पीटीएम से अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों से कर पाएंगे संवाद, समग्र शिक्षा की ओर से नई पहल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.