हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 52 साल के व्यक्ति की मौत हो गई है. व्यक्ति जिला के गलोड़ तहसील के हटली का निवासी था. इस मामले के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा तीन हो गया है.
बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में चाय की दुकान चलाता है और कुछ दिन पहले ही वहां से लौटा था. जिसके बाद इस व्यक्ति को कोरोना के लक्षण पाए जाने पर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.
9 मई को इसकी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद इसे भोटा चैरिटेबल अस्पताल में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया था. हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ अनिल वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मरीज को 4:00 बजे के बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया था. इस मरीज को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी.
बताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की तबीयत नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. जब मरीज को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के बाहर एंबुलेंस से उतारा गया है तो इस व्यक्ति के मुंह से झाग निकल रहा था. वहीं जांच के दौरान डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.