हमीरपुर: वन महोत्सव अभियान पर इस बार कोरोना वायरस का असर भी देखने को मिलेगा. वन मंडल अधिकारी हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि हर वर्ष स्कूल, कॉलेज और अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पौधारोपण किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते छात्रों और लोगों का सहयोग नहीं मिल पाएगा.
हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि वन मंडल हमीरपुर हर साल पौधारोपण के लिए अभियान चलाता है. जिसमें 5 दिन स्कूल, कॉलेज के छात्र और अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोग पौधारोपण अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करते रहे हैं.
वन मंडल अधिकारी हमीरपुर डॉ. एलसी बंदना ने कहा कि पौधारोपण के लिए हमीरपुर जिला में अभी तक पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि बरसात के शुरू होते ही पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वन मंडल हमीरपुर की ओर से फेंसिंग, तार लगाना और गड्ढे खोदने का काम पूरा कर दिया गया है और जल्द ही पौधारोपण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि वन मंडल हमीरपुर की तरफ से जुलाई माह में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा. जिला में अभी बरसात ना होने के चलते पौधारोपण अभियान में देरी हो रही है. पौधारोपण अभियान में मंडल हमीरपुर की ओर से 300 हेक्टेयर भूमि पर 1 लाख 42000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.