ETV Bharat / state

भोरंज उपमंडल के एक गांव में बना कंटेनमेंट जोन, दो अन्य गांवों में खत्म हुईं पाबंदियां - कंटेनमेंट जोन हमीरपुर

कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत नंधन के गांव कसयाणा के कुछ हिस्सों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही पहले में कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए उपमंडल के दो अन्य गांवों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं.

DC office hamirpur
DC office hamirpur
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:36 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत नंधन के गांव कसयाणा के कुछ हिस्सों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही इससे पहले घोषित किए गए कंटेनमेंट जोनमें संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं. एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

पहले आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत नंधन के वार्ड नंबर-7 गांव कसयाणा में सोमा देवी धर्मपत्नी प्रकाश चंद के घर से लेकर रणजीत कुमार पुत्र रोशन लाल के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा.

सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा. न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

एसडीएम की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार भोरंज उपमंडल के गांव नगरोटा गाजियां और गांव रोपड़ी में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन दोनों गांवों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

एसडीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन गांवों में संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान कोई भी नया मामला सामने नहीं आया. स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद दोनों गांवों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं.

पढ़ें: महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

हमीरपुर: कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत नंधन के गांव कसयाणा के कुछ हिस्सों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही इससे पहले घोषित किए गए कंटेनमेंट जोनमें संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं. एसडीएम भोरंज डॉ. अमित शर्मा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

पहले आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत नंधन के वार्ड नंबर-7 गांव कसयाणा में सोमा देवी धर्मपत्नी प्रकाश चंद के घर से लेकर रणजीत कुमार पुत्र रोशन लाल के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा.

सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इस क्षेत्र में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा. न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

एसडीएम की ओर से जारी दूसरे आदेश के अनुसार भोरंज उपमंडल के गांव नगरोटा गाजियां और गांव रोपड़ी में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन दोनों गांवों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.

एसडीएम ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन गांवों में संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान कोई भी नया मामला सामने नहीं आया. स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद दोनों गांवों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं.

पढ़ें: महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.