भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने एक बयान जारी कर कहा है कि बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन और टेस्टिंग करने का सरकार का फैसला देर से उठाया गया सही कदम है. प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द की लॉबी उन्हें फेल करना चाहती है.
अधिकारियों को कोरोना फंड से फोन उपलब्ध करवाना, 50 रुपये कीमत के सेनिटाइजर की 150 रुपये में खरीद, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का तबादला, बाहर से आने बाले लोगों को लेकर सरकार की कोई योजना न होना और सीमेंट, पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी इत्यादि से आभास होता है कि प्रदेश में एक राजनीतिक सरकार सत्ता में नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि संकट की घड़ी में एक कल्याणकारी सरकार होने का एहसास जनता को होना चाहिए. यह सरकार जनता की आंखों में धूल झोंक कर जनविरोधी निर्णय ले रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की ओर से लिखे गए पत्र में उठाए गए मुद्दों का संज्ञान लेते हुए वह उचित कार्रवाई करें.