ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू और उनके परिवार पर टिप्पणी करने का हमीरपुर में विरोध, पुलिस विभाग को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

सोमवार को हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पुलिस विभाग को कार्रवाई हेतु एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर था. जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. (Congress Protest in Hamirpur)

Congress Protest in Hamirpur
हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:45 PM IST

हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

हमीरपुर: पूर्व मंत्री और वर्तमान में जसवां परागपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. इसी के विरोध में सोमवार को हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पुलिस विभाग को कार्रवाई हेतु एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी पर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध जताया.

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि एक रैली के दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अत्यधिक अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके परिवार के सदस्यों विशेष रूप से उनकी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर हैं. बिक्रम ठाकुर को इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करना शोभा नहीं देता. (Congress Protest in Hamirpur)

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार के प्रति इस तरह की टिप्पणी करना अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दिखाया जा चुका है. मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं और विशेष रूप से उनकी पत्नी के खिलाफ अत्यधिक निंदनीय हैं. यह पूर्व मंत्री के पूरे हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है. वहीं, कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने कहा कि विरोध का विपक्ष दायित्व है, लेकिन विरोध में मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में एक विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन करना एक अलग बात है, लेकिन उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. इस तरह की बातें उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वह वहां के चुने हुए विधायक हैं और उन्हें यदि समझाना पड़ेगी किस तरह की भाषा का प्रयोग किया जाता है तो यह निश्चित तौर पर चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- जयराम सरकार ने बिना बजट और मापदंडों के खोले संस्थान

ये भी पढ़ें- CM पर अभद्र टिप्पणी मामला: NSUI ने दर्ज कराई FIR, भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर पर कार्रवाई की मांग

हमीरपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन.

हमीरपुर: पूर्व मंत्री और वर्तमान में जसवां परागपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री व उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. इसी के विरोध में सोमवार को हमीरपुर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पुलिस विभाग को कार्रवाई हेतु एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उनकी धर्मपत्नी पर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध जताया.

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि एक रैली के दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अत्यधिक अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनके परिवार के सदस्यों विशेष रूप से उनकी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक पद पर हैं. बिक्रम ठाकुर को इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करना शोभा नहीं देता. (Congress Protest in Hamirpur)

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार के प्रति इस तरह की टिप्पणी करना अपमानजनक है. उन्होंने कहा कि इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर दिखाया जा चुका है. मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं और विशेष रूप से उनकी पत्नी के खिलाफ अत्यधिक निंदनीय हैं. यह पूर्व मंत्री के पूरे हिमाचल प्रदेश की महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है. वहीं, कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश ठाकुर ने कहा कि विरोध का विपक्ष दायित्व है, लेकिन विरोध में मर्यादा का ध्यान रखा जाना चाहिए. वहीं, कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि पूर्व मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में एक विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन करना एक अलग बात है, लेकिन उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. इस तरह की बातें उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि वह वहां के चुने हुए विधायक हैं और उन्हें यदि समझाना पड़ेगी किस तरह की भाषा का प्रयोग किया जाता है तो यह निश्चित तौर पर चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- जयराम सरकार ने बिना बजट और मापदंडों के खोले संस्थान

ये भी पढ़ें- CM पर अभद्र टिप्पणी मामला: NSUI ने दर्ज कराई FIR, भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर पर कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.