सुजानपुर: सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना महामारी ने हर वर्ग को परेशान कर रखा है. किसान व बागवानों ने को इसकी तिहरी मार पड़ी है. लॉकडाउन के चलते किसान व बागवानों की परेशानी लगातार बढ़ी है. वहीं, दूसरी ओर रही-सही कसर प्रदेश में लगातार बिगड़े मौसम व ओलावृष्टि ने पूरी करके रख दी है. इसमें फल, फूल व नकदी फसलों के उत्पादक पूरी तरह बर्बाद होकर रह गए हैं.
राजेंद्र राणा ने कहा कि यह मेहनतकश वर्ग प्रदेशवासियों को उम्दा किस्म की सब्जियां व फल, फूल मुहैया करवाता है. प्रदेश की आर्थिकी को देश में आधार देते हुए अपने उत्पादों को देशभर में सप्लाई करता है. अब महामारी के बीच किसान व बागवान पूरी तरह हताश-निराश हो चुके हैं. लेबर इनके पास नहीं है. इनके नकदी उत्पाद जहां-तहां खराब हो रहे हैं.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि ऐसे में किसान व बागवानों को इस वक्त सिर्फ सरकार से ही उम्मीद है. बहुत सी नकदी फसलों, फल व फूल उत्पादकों ने बताया कि वह पूरी तरह तबाह हो चुके हैं. अब सरकार से ही राहत की आस में हैं. प्रदेश की पहचान बन चुके इस वर्ग को संकट से उबारने के लिए सरकार को कोई बड़ी योजना बनानी चाहिए.
साथ ही इनके उत्पादों को मंडी तक पहुंचाने के लिए सस्ती व सब्सिडाइज्ड ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होनी जरूरी है. इसके साथ ही जिन लोगों को पिछली सब्सिडी अभी तक नहीं मिली है, उन किसानों की सब्सिडी भी सरकार तुरंत जारी करें. इसके अलावा सरकार इस वर्ग को राहत योजना का तुरंत एलान करें, ताकि इनका मनोबल बना रहे.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि इस वर्ग के लिए सरकार क्या योजना बना रही है, उसका खुलासा जल्दी करना इसलिए जरूरी है, ताकि किसानों का सरकार के साथ-साथ पेशे से भी मोह भंग न हो.
ये भी पढ़ें: सरकार जनता की आंखों में धूल झोंक कर जनविरोधी निर्णय ले रही है: कांग्रेस प्रवक्ता