हमीरपुरः कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर नगर परिषद में भाजपा समर्थित पार्षदों में चल रही उठापटक पर तंज कसा है. नगर परिषद सुजानपुर क्षेत्र का विकास करवाने की जगह भाजपा के नेताओं में कुर्सी की लड़ाई चल रही है.
नगर निकाय चुनाव के बाद नगर परिषद सुजानपुर में भाजपा समर्थित दो पार्षदों में ढाई-ढाई साल के लिए अध्यक्ष पद तय हुई थी. वर्तमान में भाजपा समर्थित अशोक मेहरा नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष हैं.
वहीं, पिछले ढाई वर्ष तक अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा समर्थित रमन भटनागर के पास रही है. वहीं, अब अशोक मेहरा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जिलाधीश हमीरपुर हरिकेश मीणा के समक्ष लाया गया है.
विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पिछले चार सालों से नगर परिषद की तरफ से जो शहर का विकास किया जाना था. वह भाजापा की आपसी कलह की वजह से पूरी तहर से ठप पड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इसमें कोई भूमिका नहीं है.
भाजपा के लोग ही भाजपा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं. हालांकि राणा ने ये भी कहा कि ये पार्षदों का आपसी मामला है. वह तय करेंगे कि उनका अगला अध्यक्ष कौन होगा और वो इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे.
हालांकि ये भी किसी से छुपा नहीं है कि नगर परिषद की कुर्सी तक पहुंचने के लिए भाजपा पार्षद पहले भी कांग्रेसी पार्षदों का सहारा ले चुके हैं और इस बार भी सत्ता तक पहुंचने की राह कांग्रेसी पार्षद ही तय करेंगे इसके लिए नगर परिषद सुजानपुर में जोड़-तोड़ शुरू हो गई है.