ETV Bharat / state

CM जयराम देखते हैं स्वास्थ्य विभाग, नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा: अनीता वर्मा - health scam

पूर्व विधायक एवं कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने बुधवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम जयराम से इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले में अनीता वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को स्वयं मुख्यमंत्री देखते हैं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही इस मामले की उच्च न्यायालय से जांच करवाने की मांग की है.

सीएम जयराम, अनित वर्मा
फोटो.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 5:56 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस घोटाले को लेकर हिमाचल कांग्रेस की ओर से जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रहीं हैं.

पूर्व विधायक एवं कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने बुधवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम जयराम से इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले में अनीता वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को स्वयं मुख्यमंत्री देखते हैं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही इस मामले की उच्च न्यायालय से जांच करवाने की मांग की है.

वीडियो

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनीता वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष बीजेपी के अंदर एक पत्रबम का विस्फोट हुआ था. इस पत्र में बीजपी के ही एक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को घेरा था और स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े किए थे.

अनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ने जहां उस पत्र के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर करवा दी और आरोपित सवास्थ्य मंत्री को पदेन्नत कर पुरस्कृत कर दिया.

प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनिता वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दंडित और भ्रष्टाचारियों को पुरस्कृत करने की नई परंपरा को जन्म दिया है.

मौजूदा बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य विभाग में कोरोना महामारी के दौर में उजागर हुए घोटाले ने तो प्रदेश को पूरे विश्व में शर्मसार कर दिया. जिस सरकार के ऊपर महामारी से जनता की रक्षा करने का दायित्व था, उस सरकार को विश्व का सबसे शर्मनाक घोटाला करने का तगमा मिला.

वहीं, अनीता वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के नाम पर जमा हुई धन राशि व उसके इस्तेमाल को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे, जिससे जनता ने मानवता की भलाई के लिए दान दिया उसे दान दिए गए धन के खर्च के विषय में सही जानकारी मिल चाहिए.

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियायत गरमाई, सुधीर शर्मा ने सरकार को घेरा

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस घोटाले को लेकर हिमाचल कांग्रेस की ओर से जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रहीं हैं.

पूर्व विधायक एवं कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने बुधवार को हमीरपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम जयराम से इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले में अनीता वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को स्वयं मुख्यमंत्री देखते हैं उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही इस मामले की उच्च न्यायालय से जांच करवाने की मांग की है.

वीडियो

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनीता वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष बीजेपी के अंदर एक पत्रबम का विस्फोट हुआ था. इस पत्र में बीजपी के ही एक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को घेरा था और स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े किए थे.

अनीता वर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ने जहां उस पत्र के माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर करवा दी और आरोपित सवास्थ्य मंत्री को पदेन्नत कर पुरस्कृत कर दिया.

प्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनिता वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को दंडित और भ्रष्टाचारियों को पुरस्कृत करने की नई परंपरा को जन्म दिया है.

मौजूदा बीजेपी सरकार में स्वास्थ्य विभाग में कोरोना महामारी के दौर में उजागर हुए घोटाले ने तो प्रदेश को पूरे विश्व में शर्मसार कर दिया. जिस सरकार के ऊपर महामारी से जनता की रक्षा करने का दायित्व था, उस सरकार को विश्व का सबसे शर्मनाक घोटाला करने का तगमा मिला.

वहीं, अनीता वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के नाम पर जमा हुई धन राशि व उसके इस्तेमाल को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करे, जिससे जनता ने मानवता की भलाई के लिए दान दिया उसे दान दिए गए धन के खर्च के विषय में सही जानकारी मिल चाहिए.

पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित घोटाले पर सियायत गरमाई, सुधीर शर्मा ने सरकार को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.