हमीरपुर: कांग्रेस किसान मोर्चा हमीरपुर कार्यकारिणी ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. जिला किसान कांग्रेस हमीरपुर में केंद्र सरकार के में कृषि कानूनों को किसानों पर कुठाराघात बताया है.
जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने देश में एक काला कानून पास करके किसानों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है. इस बिल के पास होने से भारतवर्ष का किसान अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
कानून को बदलने के बजाय किसानों के आंदोलन को कुचला
ऐसे में वह मजबूरन आंदोलन करने पर बाध्य हुआ है, लेकिन देश की निरंकुश सरकार ने इस काले कानून को बदलने के बजाय किसानों के आंदोलन को कुचलते हुए निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज, अश्रु गैस व वाटर कैनन का प्रयोग किया है. जिससे सैकड़ों किसान घायल हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी किसान मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
उन्होंने कहा कि जिला किसान कांग्रेस के माध्यम से जिला के किसानों की ओर से मांग करते हैं कि इस सारे मामले की न्यायिक जांच करवाई जाए और दोषियों को सजा दी जाए और इस किसान विरोधी बिल को तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा हिमाचल प्रदेश में भी किसान मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले भी जिला कांग्रेस कमेटी डीसी हमीरपुर के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार को इस बाबत ज्ञापन सौंप चुकी है और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई थी.