हमीरपुर: जिला हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत का खूब जश्न मनाया. इस दौरान पटाखे भी जलाए गए. साथ ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई. जश्न के दौरान विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार और पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया मौजूद रहे.
कांग्रेस ने किया अच्छा प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी जीत से यह साफ संदेश दे दिया है कि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं. नगर निगम चुनाव विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल साबित हुए हैं. नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी ही बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में भी कांग्रेस पार्टी अपना मेयर बनाने की कोशिश करेगी.
नगर निगम की 64 में 29 सीट पर कांग्रेस का कब्जा
गौरतलब है कि नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पालमपुर और सोलन नगर निगम में पार्टी ने बहुमत हासिल किया है. वहीं, धर्मशाला में भी 5 और मंडी में 4 सीट पर जीत हासिल की है. नगर निगम की कुल 64 सीटें में से 29 सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत कर आए हैं.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में बर्फबारी से किसानों की बढ़ी परेशानी, सब्जियों की पौध हो रही खराब