ETV Bharat / state

हमीरपुर में जिला परिषद के 6 प्रत्याशियों का ऐलान नहीं कर पाई कांग्रेस, कई धुरंधर मैदान में - हमीररपुर कांग्रेस

जिला परिषद के 18 वार्ड में से महज 12 वार्ड में हीं अभी तक कांग्रेस प्रत्याशियों के चेहरे तय हुए हैं. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए के लिए बहुत से उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. बहुत से आवेदन आने के कारण उम्मीदवारों में एक सहमति बनाने में मुश्किलें आ रही हैं, जिससे कि चयन प्रक्रिया में देरी हो रही है.

हमीरपुर जिला परिषद
हमीरपुर जिला कांग्रेस
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 6:26 PM IST

हमीरपुर: जिला परिषद के 18 वार्ड में से महज 12 वार्ड में हीं अभी तक कांग्रेस प्रत्याशियों के चेहरे तय हुए हैं, जबकि 6 वार्ड के लिए प्रत्याशियों के चयन पर वीरवार को भी कोई फैसला नहीं हुआ है. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर अध्यक्ष राजेंद्र जार का दावा है कि जल्द ही इन वार्ड में भी कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा.

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए के लिए बहुत से उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. बहुत से आवेदन आने के कारण उम्मीदवारों में एक सहमति बनाने में मुश्किलें आ रही हैं, जिससे कि चयन प्रक्रिया में देरी हो रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित समन्वय कमेटी इन वार्डों पर मंथन कर रही है और शीघ्र ही इन पर निर्णय लिया जाएगा.

इन्हें मिली टिकट

वहीं कांग्रेस ने 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वार्ड नंबर 1 बगेहडा से (अनारक्षित)लेखराज ठाकुर वार्ड नंबर 2 करोट से (अनुसूचित महिला) सुमन कुमारी, वार्ड नंबर 3 दरोगण पति कोट(अनुसूचित महिला) श्रीमती रजनी कुमारी वार्ड नंबर 6 अणु ( महिला) श्रीमती आशा ठाकुर, वार्ड नंबर 7 धीरड (अनारक्षित) संजीव कुमार, वार्ड नंबर 8 जाहू ( महिला) श्रीमती राजकुमारी, वार्ड नंबर 9 खरवाड (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) श्रीमती सावित्री देवी.

वीडियो

वार्ड नंबर 10 भोरंज (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) श्रीमती स्वतंत्रता भारद्वाज, वार्ड नंबर 11 करेर (अनारक्षित) संजय कुमार, वार्ड नंबर 12 बिझड़ी (महिला) श्रीमती मीना कुमारी, वार्ड नंबर 13 बड़सर ( महिला) श्रीमती संतोष डोगरा, वार्ड नंबर 14 दांदडू (अनारक्षित) कमलजीत सिंह बनियाल.

आपको बता दें कि वार्ड नंबर 4 धलोट, वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा, वार्ड नंबर 15 लडा, वार्ड नंबर 16 मालग, वार्ड नंबर 17 बेला, वार्ड नंबर 18 नोहंगी के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है.

हमीरपुर: जिला परिषद के 18 वार्ड में से महज 12 वार्ड में हीं अभी तक कांग्रेस प्रत्याशियों के चेहरे तय हुए हैं, जबकि 6 वार्ड के लिए प्रत्याशियों के चयन पर वीरवार को भी कोई फैसला नहीं हुआ है. जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर अध्यक्ष राजेंद्र जार का दावा है कि जल्द ही इन वार्ड में भी कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा.

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए के लिए बहुत से उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. बहुत से आवेदन आने के कारण उम्मीदवारों में एक सहमति बनाने में मुश्किलें आ रही हैं, जिससे कि चयन प्रक्रिया में देरी हो रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गठित समन्वय कमेटी इन वार्डों पर मंथन कर रही है और शीघ्र ही इन पर निर्णय लिया जाएगा.

इन्हें मिली टिकट

वहीं कांग्रेस ने 12 वार्डों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वार्ड नंबर 1 बगेहडा से (अनारक्षित)लेखराज ठाकुर वार्ड नंबर 2 करोट से (अनुसूचित महिला) सुमन कुमारी, वार्ड नंबर 3 दरोगण पति कोट(अनुसूचित महिला) श्रीमती रजनी कुमारी वार्ड नंबर 6 अणु ( महिला) श्रीमती आशा ठाकुर, वार्ड नंबर 7 धीरड (अनारक्षित) संजीव कुमार, वार्ड नंबर 8 जाहू ( महिला) श्रीमती राजकुमारी, वार्ड नंबर 9 खरवाड (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) श्रीमती सावित्री देवी.

वीडियो

वार्ड नंबर 10 भोरंज (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला) श्रीमती स्वतंत्रता भारद्वाज, वार्ड नंबर 11 करेर (अनारक्षित) संजय कुमार, वार्ड नंबर 12 बिझड़ी (महिला) श्रीमती मीना कुमारी, वार्ड नंबर 13 बड़सर ( महिला) श्रीमती संतोष डोगरा, वार्ड नंबर 14 दांदडू (अनारक्षित) कमलजीत सिंह बनियाल.

आपको बता दें कि वार्ड नंबर 4 धलोट, वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा, वार्ड नंबर 15 लडा, वार्ड नंबर 16 मालग, वार्ड नंबर 17 बेला, वार्ड नंबर 18 नोहंगी के कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.