हमीरपुर: प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिला हमीरपुर में एक युवक ने ऑनलाइन 15 हजार रुपए का मोबाइल मंगवाया लेकिन जब डिलीवरी ब्वॉय डिलीवरी देने युवक के घर पहुंचा तो डिब्बे में प्याज निकला. अणु के रहने वाले शशि ठाकुर ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन मोबाइल मंगवाया था लेकिन जब डिलीवरी ब्वॉय ने डिलीवरी दी तो डिब्बे में से प्याज निकला.
गलत डिलीवरी की शिकायत कंपनी को भेजी
जब युवक ने गुरुग्राम स्थित कंपनी के कार्यालय में संपर्क किया तो कंपनी के अधिकारी ने युवक को लिखित शिकायत देने के लिए कहा. शशि ने बताया कि उन्होंने ईमेल के माध्यम से कंपनी को इस मामले की शिकायत कर दी है. शशि ने कहा कि कंपनी ने उन्हें 10 दिन के अंदर नया फोन डिलीवर करने की बात कही है और अगर कंपनी ने फोन डिलीवर नहीं किया तो वह न्यायालय में केस करेंगे.
युवक ने क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर किया था मोबाइल
युवक ने अपने क्रेडिट कार्ड से मोबाइल और डिलीवरी चार्ज का भुगतान किया था. गौर रहे जिले में पहले भी ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इस बार ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगवाने पर प्याज मिला है. ऐसा मामला पहली बार सामने आया है लेकिन इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं कि व्यक्ति द्वारा कुछ और सामान मंगवाया जाता है लेकिन उसे कुछ और सामान डिलीवर कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- MLA की गाड़ी पर झंडी की जगह कोरोना पर दें ध्यान