ETV Bharat / state

हमीरपुर के निजी अस्पतालों में भी स्थापित होंगे फ्लू क्लीनिक, कोरोना के भी लिए जाएंगे सैंपल - फ्लू क्लीनिक

हमीरपुर जिला में प्राइवेट अस्पतालों में अब फ्लू क्लीनिक स्थापित करने की तैयारी चल रही है. सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार निजी अस्पतालों में जहां फ्लू क्लीनिक स्थापित कर कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे, वहीं प्राइवेट प्रैक्टिशनर को कोरोना लक्षण वाले मरीजों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

hamirpur
hamirpur
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:25 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जिला में प्राइवेट अस्पतालों में अब फ्लू क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे. सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने सभी निजी अस्पतालों एवं प्राइवेट प्रैक्टिशनर को निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्देश के अनुसार निजी अस्पतालों में जहां फ्लू क्लीनिक स्थापित कर कोरोना के सैंपल एकत्र किए जाएंगे, वहीं प्राइवेट प्रैक्टिशनर को कोरोना लक्षण वाले मरीजों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने कह है कि इन प्राइवेट प्रैक्टिशनरों को फ्लू क्लीनिक में आने वाले लोगों का डाटा हर दिन विभाग को भेजना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि अब निजी अस्पतालों में फ्लू क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. निजी अस्पतालों और प्राइवेट प्रैक्टिशनर को भी कोरोना लक्षण वाले मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सामुदायिक संक्रमण की जो संभावना है, उसको कम से कम किया जा सके. निजी क्षेत्र की छह टीम को कोरोना सैंपल एकत्र करने का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. सभी निजी अस्पतालों और प्रैक्टिशनर का डाटा विभाग के पास मौजूद है.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब ऐसे में सामुदायिक संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए निजी अस्पतालों तथा छोटे क्लिनिकों की मदद भी विभाग लेना चाहता है ताकि यहां पर उपचार होने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग हो सके और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पढ़ें: प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल में बनेंगे 10 नए इंडोर खेल स्टेडियम

हमीरपुर: हमीरपुर जिला में प्राइवेट अस्पतालों में अब फ्लू क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे. सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने सभी निजी अस्पतालों एवं प्राइवेट प्रैक्टिशनर को निर्देश जारी कर दिए हैं. निर्देश के अनुसार निजी अस्पतालों में जहां फ्लू क्लीनिक स्थापित कर कोरोना के सैंपल एकत्र किए जाएंगे, वहीं प्राइवेट प्रैक्टिशनर को कोरोना लक्षण वाले मरीजों को नजदीकी सरकारी अस्पतालों में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने कह है कि इन प्राइवेट प्रैक्टिशनरों को फ्लू क्लीनिक में आने वाले लोगों का डाटा हर दिन विभाग को भेजना होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि अब निजी अस्पतालों में फ्लू क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. निजी अस्पतालों और प्राइवेट प्रैक्टिशनर को भी कोरोना लक्षण वाले मरीजों को सरकारी अस्पतालों में भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सामुदायिक संक्रमण की जो संभावना है, उसको कम से कम किया जा सके. निजी क्षेत्र की छह टीम को कोरोना सैंपल एकत्र करने का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. सभी निजी अस्पतालों और प्रैक्टिशनर का डाटा विभाग के पास मौजूद है.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब ऐसे में सामुदायिक संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए निजी अस्पतालों तथा छोटे क्लिनिकों की मदद भी विभाग लेना चाहता है ताकि यहां पर उपचार होने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग हो सके और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

पढ़ें: प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर, हिमाचल में बनेंगे 10 नए इंडोर खेल स्टेडियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.