हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन मुख्यमंत्री नादौन के अमतर मैदान में पहुंचे हैं जहां पर लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार व जिला प्रशासन और कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मीडिया से रूबरू हुए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि सरकार द्वारा 17 जनवरी से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू कर रही है, लेकिन विधायकों द्वारा इस कार्यक्रम को 8 जनवरी से शुरू किया गया है. जिसके चलते विधायक सरकार की एक साल की उपलब्धियों के बारे में जानता को अवगत करवा रहे हैं. इस दौरान लोगों को हिमाचल में आई हुई आपदा के बारे में अवगत करवाया जाएगा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल की कोई मदद नहीं की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में सरकार द्वारा क्या जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाएंगी इसके बारे में भी लोगों को जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र ने आपदा के समय में कोई आर्थिक मदद नहीं की बल्कि आपदा पर मिलने वाली रूटीन की आर्थिक सहायता दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के लिए केंद्र ने स्पेशल आर्थिक सहायता जारी नहीं की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल ने आपदा पर केंद्र सरकार को 9 हजार 700 करोड़ रुपए का क्लेम भेजा है. मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को चेताया है कि इस क्लेम को लेने की लिए अड़ंगे ना डालें और क्लेम दिलवाने में मदद करें. वहीं, हिमाचल प्रदेश में सूखे को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में क्लाइमेट चेंज का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिसके चलते हिमाचल में सूखा पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की बेटी रितु नेगी को मिला अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
ये भी पढ़ें- IPS संजय कुंडू, शालिनी अग्निहोत्री को झटका, हाइकोर्ट ने खारिज की री-कॉल एप्लीकेशन, SIT जांच के आदेश