ETV Bharat / state

हिमाचल में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार, सीएम सुक्खू ने दिया बड़ा बयान

CM Sukhu On Himachal Cabinet Expansion: हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा हिमाचल प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. पांच राज्यों के चुनाव खत्म होते ही हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

Etv Bharat
सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 7:52 PM IST

सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार

हमीरपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा 5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही हाईकमान का जैसा निर्देश होगा, उसके अनुसार हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पांच राज्यों के चुनावों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. पांच राज्यों के चुनाव के बाद हाईकमान क्या निर्णय लेगा? उसके तहत ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

इस दौरान सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अनुराग ठाकुर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की चिंता छोड़िए, पहले ये बताइए कि हमीरपुर ट्रेन कब आएगी? केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भ्रष्टाचार के बारे में पिछली सरकार से पूछना चाहिए. वहीं, मेडिकल कॉलेज पर अनुराग ठाकुर के बयान पर सीएम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा अनुराग ठाकुर हमीरपुर के लिए ट्रेन लाने के बारे में सोचें, फिजूल में बयानबाजी न करें.

वहीं, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा आपदा को लेकर केंद्र सरकार पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार से न तो कोई रिलीफ पैकेज मिला है और न ही अतिरिक्त धन मिला था. राज्य सरकार ने अपने स्तर पर नियमों में बदलाव करके आपदा प्रभावितों की मदद की है. जिसकी पहली किश्त आज हमीरपुर में बांटी गई है और आने वाले दिनों में 6 महीनों तक सारी सुविधाएं फ्री दी जाएगी.

इसके अलावा नगर निगम चुनाव में विधायकों को वोटिंग राइट देने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयानों पर भी उन्होंने पलटवार किया. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा भाजपा सरकार के समय में लोगों को ठगा गया है और इसमें कानून में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वहीं, प्रदेश में क्रशरों से कई जगहों पर महंगे दामों पर सामान दिए जाने के मामलों पर सीएम ने जवाब दिया. उन्होंने कहा अब क्रशर खोल दिए गए हैं और जिन क्रशरों के कागजात पूरे होंगे, उन्हें भी सरकार जल्द खोल देगी. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के बारे में अनुराग ठाकुर को पिछली सरकार से पूछना चाहिए और नियमों के तहत ही क्रशरों को खोला गया है. अगर सांसद को लगता है तो कही गलत है तो, पत्र लिखकर शिकायत दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'हिमाचल के शिक्षा स्तर में आई भारी गिरावट, 5वीं का छात्र दूसरी क्लास का सिलेबस नहीं पढ़ पा रहा'

सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार

हमीरपुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू एक दिवसीय दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान सीएम हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने हिमाचल में कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा 5 राज्यों में चुनाव खत्म होते ही हाईकमान का जैसा निर्देश होगा, उसके अनुसार हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पांच राज्यों के चुनावों के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा. पांच राज्यों के चुनाव के बाद हाईकमान क्या निर्णय लेगा? उसके तहत ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

इस दौरान सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अनुराग ठाकुर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की चिंता छोड़िए, पहले ये बताइए कि हमीरपुर ट्रेन कब आएगी? केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भ्रष्टाचार के बारे में पिछली सरकार से पूछना चाहिए. वहीं, मेडिकल कॉलेज पर अनुराग ठाकुर के बयान पर सीएम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा अनुराग ठाकुर हमीरपुर के लिए ट्रेन लाने के बारे में सोचें, फिजूल में बयानबाजी न करें.

वहीं, सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा आपदा को लेकर केंद्र सरकार पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार से न तो कोई रिलीफ पैकेज मिला है और न ही अतिरिक्त धन मिला था. राज्य सरकार ने अपने स्तर पर नियमों में बदलाव करके आपदा प्रभावितों की मदद की है. जिसकी पहली किश्त आज हमीरपुर में बांटी गई है और आने वाले दिनों में 6 महीनों तक सारी सुविधाएं फ्री दी जाएगी.

इसके अलावा नगर निगम चुनाव में विधायकों को वोटिंग राइट देने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयानों पर भी उन्होंने पलटवार किया. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा भाजपा सरकार के समय में लोगों को ठगा गया है और इसमें कानून में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वहीं, प्रदेश में क्रशरों से कई जगहों पर महंगे दामों पर सामान दिए जाने के मामलों पर सीएम ने जवाब दिया. उन्होंने कहा अब क्रशर खोल दिए गए हैं और जिन क्रशरों के कागजात पूरे होंगे, उन्हें भी सरकार जल्द खोल देगी. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार के बारे में अनुराग ठाकुर को पिछली सरकार से पूछना चाहिए और नियमों के तहत ही क्रशरों को खोला गया है. अगर सांसद को लगता है तो कही गलत है तो, पत्र लिखकर शिकायत दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 'हिमाचल के शिक्षा स्तर में आई भारी गिरावट, 5वीं का छात्र दूसरी क्लास का सिलेबस नहीं पढ़ पा रहा'

Last Updated : Nov 26, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.