ETV Bharat / state

हमीरपुर में CM का कांग्रेस पर तंज, नहीं मिल रहा उम्मीदवार तो सर्वसम्मति से भाजपा के चारों सांसद भेजें दिल्ली - mp anurag thakur

बीजेपी ने हिमाचल में लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर. हमीरपुर में मतदाताओं की नब्ज टटोलेंगे सीएम जयराम.

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 3:31 PM IST

हमीरपुर: जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और भ्रंश की विधायक कमलेश कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. तीनों भाजपा नेताओं ने इस सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.

सीएम जयराम ठाकुर ने इस सम्मेलन में यहां तक कह दिया कि कांग्रेस में कोई अगर चुनाव लड़ने को तैयार ही नहीं है तो सर्व सहमति से ही चारों सांसद दिल्ली भेज दिए जाने चाहिए. तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता बहुत परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं. हम उनके परेशानी को समझ सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में हम कहते हैं कि सब छोड़िए अगर कोई लड़ना ही नहीं चाहता है तो ऐसा भी दौर आना चाहिए कि सर्वसम्मति से चारों सांसद दिल्ली पहुंच जाएं. मजाक भरे लहजे में सीएम ने कहा कि हम आपके लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आमतौर पर यह होता है कि चुनावों में टिकट लेने की होड़ लगी रहती है, लेकिन यहां पर परिस्थिति ऐसी है कि चुनाव न लड़ने की होड़ लगी है. जहां टिकट मांगने वालों की होड़ लगी रहती थी, वहीं इस बार हम विचित्र परिस्थिति देख रहे हैं. अबकी बार कांग्रेस में टिकट छोड़ने की होड़ है. उनकी परेशानी को हम समझ सकते हैं लेकिन हम भी बेबस हैं हम उनकी मदद नहीं कर सकते. ऐसी परिस्थिति में अच्छा है हम कहते हैं कि चारों सांसद ही दिल्ली सर्वसम्मति समिति से भेज दो. मजाक भरे लहजे में सीएम ने कहा हम कांग्रेस के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे.

हमीरपुर: जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और भ्रंश की विधायक कमलेश कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. तीनों भाजपा नेताओं ने इस सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.

सीएम जयराम ठाकुर ने इस सम्मेलन में यहां तक कह दिया कि कांग्रेस में कोई अगर चुनाव लड़ने को तैयार ही नहीं है तो सर्व सहमति से ही चारों सांसद दिल्ली भेज दिए जाने चाहिए. तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता बहुत परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं. हम उनके परेशानी को समझ सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में हम कहते हैं कि सब छोड़िए अगर कोई लड़ना ही नहीं चाहता है तो ऐसा भी दौर आना चाहिए कि सर्वसम्मति से चारों सांसद दिल्ली पहुंच जाएं. मजाक भरे लहजे में सीएम ने कहा कि हम आपके लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आमतौर पर यह होता है कि चुनावों में टिकट लेने की होड़ लगी रहती है, लेकिन यहां पर परिस्थिति ऐसी है कि चुनाव न लड़ने की होड़ लगी है. जहां टिकट मांगने वालों की होड़ लगी रहती थी, वहीं इस बार हम विचित्र परिस्थिति देख रहे हैं. अबकी बार कांग्रेस में टिकट छोड़ने की होड़ है. उनकी परेशानी को हम समझ सकते हैं लेकिन हम भी बेबस हैं हम उनकी मदद नहीं कर सकते. ऐसी परिस्थिति में अच्छा है हम कहते हैं कि चारों सांसद ही दिल्ली सर्वसम्मति समिति से भेज दो. मजाक भरे लहजे में सीएम ने कहा हम कांग्रेस के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे.

Intro:24 ग्राम हेरोइन संग युवक गिरफ्तार


Body:फिल्म कल्लू के पतलीकूहल में पुलिस ने एक युवक से 24 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकुल पुलिस का एक दल गश्त पर था। इसी दौरान सोम वन से एक युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 24 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। वहीं पुलिस ने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है।


Conclusion:एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि युवक से इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उसने हेरोइन कहां से खरीदी और वह उसे किसे बेचने जा रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस आने वाले दिनों में भी नशे के कारोबारियों के खिलाफ अपना अभियान तेज करेगी। वहीं शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
Last Updated : Mar 29, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.