हमीरपुर: जिले के भोरंज विधानसभा क्षेत्र युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. वहीं भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और भ्रंश की विधायक कमलेश कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे. तीनों भाजपा नेताओं ने इस सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.
सीएम जयराम ठाकुर ने इस सम्मेलन में यहां तक कह दिया कि कांग्रेस में कोई अगर चुनाव लड़ने को तैयार ही नहीं है तो सर्व सहमति से ही चारों सांसद दिल्ली भेज दिए जाने चाहिए. तंज कसते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता बहुत परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं. हम उनके परेशानी को समझ सकते हैं. ऐसी परिस्थिति में हम कहते हैं कि सब छोड़िए अगर कोई लड़ना ही नहीं चाहता है तो ऐसा भी दौर आना चाहिए कि सर्वसम्मति से चारों सांसद दिल्ली पहुंच जाएं. मजाक भरे लहजे में सीएम ने कहा कि हम आपके लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आमतौर पर यह होता है कि चुनावों में टिकट लेने की होड़ लगी रहती है, लेकिन यहां पर परिस्थिति ऐसी है कि चुनाव न लड़ने की होड़ लगी है. जहां टिकट मांगने वालों की होड़ लगी रहती थी, वहीं इस बार हम विचित्र परिस्थिति देख रहे हैं. अबकी बार कांग्रेस में टिकट छोड़ने की होड़ है. उनकी परेशानी को हम समझ सकते हैं लेकिन हम भी बेबस हैं हम उनकी मदद नहीं कर सकते. ऐसी परिस्थिति में अच्छा है हम कहते हैं कि चारों सांसद ही दिल्ली सर्वसम्मति समिति से भेज दो. मजाक भरे लहजे में सीएम ने कहा हम कांग्रेस के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित करेंगे.