ETV Bharat / state

हमीरपुर टैक्सी स्टैंड पर चला झाडू, टैक्सी ऑपरेटर ने साफ की गंदगी से भरी नालियां - वीरभूमि टैक्सी यूनियन हमीरपुर

वीरभूमि टैक्सी यूनियन हमीरपुर ने टैक्सी स्टैंड पर सफाई अभियान का आयोजन किया. स्वच्छता अभियान में शामिल होकर टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने सफाई का संदेश दिया

Cleanliness drive organized on taxi stand hamirpur
हमीरपुर टैक्सी स्टैंड पर चला स्वच्छता का झाडू
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:22 PM IST

हमीरपुरः वीरभूमि टैक्सी यूनियन हमीरपुर ने शनिवार को टैक्सी स्टैंड पर सफाई अभियान का आयोजन किया. टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने शहर की लंबे समय से गंदगी से भरी नालियों को पूरी तरह साफ किया .

कुछ समय से नालियों में प्लास्टिक सहित डिस्पोजल गिलासों की भरमार हो गई थी. इस कारण नालियां गंदगी से भर गई थी. टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने एक तरफ जहां झाड़ू चलाया. वहीं, नालियों की गंदगी भी साफ की.

वीडियो रिपोर्ट.
वीरभूमि टैक्सी यूनियन के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि महीने में दो बार सफाई अभियान चलाया जाता है. इसी कड़ी में टैक्सी स्टैंड का सारा परिषद संवारा गया. उन्होंने कहा कि साफ सफाई रखना सभी का दायित्व है.
बता दें कि टैक्सी यूनियन ने सफाई अभियान तो चलाया, लेकिन बस स्टैंड हमीरपुर के परिसर पर अगर नजर डाली जाए तो हर तरफ गंदगी का ही आलम है. बस स्टैंड प्रशासन की तरफ से इसका जिम्मा नगर परिषद को सौंपा जाता है. वहीं, नगर परिषद के अधिकारी टालमटोल करते रहते हैं.
Cleanliness drive organized on taxi stand hamirpur
हमीरपुर टैक्सी स्टैंड पर चला स्वच्छता का झाडू.

ये भी पढ़ेंः बाइक हादसे में घायल 7 वर्षीय बच्चा 2 सप्ताह बाद कोमा से लौटा...मां-बाप को पहचानने से कर दिया इनकार

हालांकि टैक्सी यूनियन स्टैंड पर टैक्सी चालक और यूनियन के तत्वधान में इस तरह से सफाई अभियान समय-समय पर आयोजन किया जाता है. जिससे यहां पर व्यवस्था बस स्टैंड के मुकाबले दुरुस्त बनी रहती है.

हमीरपुरः वीरभूमि टैक्सी यूनियन हमीरपुर ने शनिवार को टैक्सी स्टैंड पर सफाई अभियान का आयोजन किया. टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने शहर की लंबे समय से गंदगी से भरी नालियों को पूरी तरह साफ किया .

कुछ समय से नालियों में प्लास्टिक सहित डिस्पोजल गिलासों की भरमार हो गई थी. इस कारण नालियां गंदगी से भर गई थी. टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने एक तरफ जहां झाड़ू चलाया. वहीं, नालियों की गंदगी भी साफ की.

वीडियो रिपोर्ट.
वीरभूमि टैक्सी यूनियन के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि महीने में दो बार सफाई अभियान चलाया जाता है. इसी कड़ी में टैक्सी स्टैंड का सारा परिषद संवारा गया. उन्होंने कहा कि साफ सफाई रखना सभी का दायित्व है.
बता दें कि टैक्सी यूनियन ने सफाई अभियान तो चलाया, लेकिन बस स्टैंड हमीरपुर के परिसर पर अगर नजर डाली जाए तो हर तरफ गंदगी का ही आलम है. बस स्टैंड प्रशासन की तरफ से इसका जिम्मा नगर परिषद को सौंपा जाता है. वहीं, नगर परिषद के अधिकारी टालमटोल करते रहते हैं.
Cleanliness drive organized on taxi stand hamirpur
हमीरपुर टैक्सी स्टैंड पर चला स्वच्छता का झाडू.

ये भी पढ़ेंः बाइक हादसे में घायल 7 वर्षीय बच्चा 2 सप्ताह बाद कोमा से लौटा...मां-बाप को पहचानने से कर दिया इनकार

हालांकि टैक्सी यूनियन स्टैंड पर टैक्सी चालक और यूनियन के तत्वधान में इस तरह से सफाई अभियान समय-समय पर आयोजन किया जाता है. जिससे यहां पर व्यवस्था बस स्टैंड के मुकाबले दुरुस्त बनी रहती है.

Intro:टैक्सी स्टैंड पर चला स्वच्छता का झाड़ू, टैक्सी ऑपरेटर ने साफ की गंदगी से भरी नालियां
हमीरपुर
वीरभूमि टैक्सी यूनियन हमीरपुर ने शनिवार को टैक्सी स्टैंड पर सफाई अभियान चलाया। लंबे समय से गंदगी से भरी नालियों को पूरी तरह साफ किया गया। कुछ समय से नालियों में प्लास्टिक सहित डिस्पोजल गिलासों की भरमार हो गई थी। इस कारण नालियां गंदगी से भर गई थी। टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने एक तरफ जहां झाड़ू चलाया वही नालियों की गंदगी भी साफ की। स्वच्छता अभियान में शामिल होकर टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने सफाई का संदेश दिया। 




Body:*वाइट*

वीरभूमि टैक्सी यूनियन के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि महीने में दो बार सफाई अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में टैक्सी स्टैंड का सारा परिषद संवारा गया। उन्होंने कहा कि साफ सफाई रखना सभी का दायित्व है।




Conclusion:बता दें कि टैक्सी यूनियन ने सफाई अभियान तो चलाया लेकिन बस स्टैंड हमीरपुर के परिसर पर अगर नजर डाली जाए तो यहां पर हर और गंदगी का आलम है बस स्टैंड अथॉरिटी की तरफ से इसका जिम्मा नगर परिषद को सौंपा जाता है वही नगर परिषद के अधिकारी टालमटोल करते रहते हैं। हालांकि टैक्सी यूनियन स्टैंड पर अपने सर पर टैक्सी चालक और यूनियन के तत्वधान में इस तरह से सफाई अभियान समय-समय पर चलाए जाता है जिससे यहां पर व्यवस्था बस स्टैंड के मुकाबले दुरुस्त है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.