ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी पर मारपीट करने के आरोप, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - नगर परिषद हमीरपुर कार्यालय

हमीरपुर में गोलगप्पे बेचने वाले के साथ मारपीट मामले में नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अधिकारी के खिलाफ पुलिस और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

नगर परिषद हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 9:33 AM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के एक अधिकारी पर गोलगप्पे बेचने वाले एक प्रवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करने और दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. पुलिस और नगर परिषद ने अपने स्तर पर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है, जिससे नगर परिषद के अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक नगर परिषद हमीरपुर कार्यालय के भीतर गोलगप्पे बेचने वाले प्रवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करने और धमकाने का मामला अब पुलिस थाना हमीरपुर और नगर परिषद की चेयरमैन सुलोचना देवी के पास पहुंच गया है. दोनों ही विभागों में इस मामले की अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं. जिसके बाद अब आरोपी अधिकारी के बयान भी लिए जाएंगे. मामले से जुड़े दोनों लोगों को जल्द थाना तलब किया जाएगा. शहरी विकास विभाग इस संदर्भ में केस दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई करेगा.

बता दें कि हमीरपुर शहर में गोलगप्पे बेचने वाले एक प्रवासी व्यक्ति ने एक ग्राहक से गोलगप्पे खाने के बाद पैसे मांगे, तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया और दोनों के बीच बहसबाजी हो गई. इसके बाद ग्राहक नगर परिषद के अधिकारी के पास पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ग्राहक नगर परिषद के अधिकारी की पहचान का था. जिसके बाद अधिकारी ने गोलगप्पे बेचने वाले व्यक्ति को नगर परिषद के कार्यालय में बुलाया.

गोलगप्पे बेचने वाले हेमराम ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी ने उससे मारपीट की और उसे धमकाया. इस दौरान पीड़ित की पत्नी भी उसके साथ ही थी. पीड़ित ने पुलिस और नगर परिषद की चेयरमैन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: CM ने ऊना बस स्टैंड का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रवासी व्यक्ति ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के एक अधिकारी पर गोलगप्पे बेचने वाले एक प्रवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करने और दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. पुलिस और नगर परिषद ने अपने स्तर पर मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है, जिससे नगर परिषद के अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक नगर परिषद हमीरपुर कार्यालय के भीतर गोलगप्पे बेचने वाले प्रवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करने और धमकाने का मामला अब पुलिस थाना हमीरपुर और नगर परिषद की चेयरमैन सुलोचना देवी के पास पहुंच गया है. दोनों ही विभागों में इस मामले की अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं. जिसके बाद अब आरोपी अधिकारी के बयान भी लिए जाएंगे. मामले से जुड़े दोनों लोगों को जल्द थाना तलब किया जाएगा. शहरी विकास विभाग इस संदर्भ में केस दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई करेगा.

बता दें कि हमीरपुर शहर में गोलगप्पे बेचने वाले एक प्रवासी व्यक्ति ने एक ग्राहक से गोलगप्पे खाने के बाद पैसे मांगे, तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया और दोनों के बीच बहसबाजी हो गई. इसके बाद ग्राहक नगर परिषद के अधिकारी के पास पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ग्राहक नगर परिषद के अधिकारी की पहचान का था. जिसके बाद अधिकारी ने गोलगप्पे बेचने वाले व्यक्ति को नगर परिषद के कार्यालय में बुलाया.

गोलगप्पे बेचने वाले हेमराम ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी ने उससे मारपीट की और उसे धमकाया. इस दौरान पीड़ित की पत्नी भी उसके साथ ही थी. पीड़ित ने पुलिस और नगर परिषद की चेयरमैन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: CM ने ऊना बस स्टैंड का किया लोकार्पण, लोगों को मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रवासी व्यक्ति ने अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.

Intro:नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी पर गोलगप्पे बेचने वाले प्रवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करने के लगे आरोप
हमीरपुर.
नगर परिषद हमीरपुर के एक अधिकारी पर गोलगप्पे बेचने वाले एक प्रवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करने और दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं. जानकारी के मुताबिक नगर परिषद कार्यालय के भीतर गोलगप्पे बेचने वाले प्रवासी व्यक्ति के साथ मारपीट करने और धमकाने का मामला अब पुलिस थाना हमीरपुर और नगर परिषद की चेयरमैन सुलोचना देवी के पास पहुंच गया है। दोनों ही विभागों में इस मामले की अपने-अपने स्तर पर जांच शुरू हो गई है। इससे नगर परिषद के अधिकारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। अब आरोपी के बयान लिए जाएंगे। इसके साथ ही जिस व्यक्ति ने नगर परिषद के अधिकारी से गोलगप्पे बेचने वाले प्रवासी की शिकायत की है, उससे भी पुलिस पूछताछ करेगी। दोनों लोगों को शीघ्र थाना तलब किया जाएगा। इसके साथ ही विभागीय जांच भी शुरू होने वाली है। शहरी विकास विभाग इस संदर्भ में पुलिस में केस दर्ज होने के बाद आगामी कार्रवाई करेगा।



Body:बता दें कि हमीरपुर शहर में गोलगप्पे बेचने वाले एक प्रवासी व्यक्ति ने एक ग्राहक से गोलगप्पे खाने के बाद पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद बहसबाजी हो गई। इसके बाद ग्राहक नगर परिषद के अधिकारी के पास पहुंच गया। बताया जा रहा है कि ग्राहक नगर परिषद के अधिकारी की पहचान का था। इसके बाद अधिकारी ने गोलगप्पे बेचने वाले व्यक्ति को नगर परिषद के कार्यालय में बुला लिया। गोलगप्पे बेचने वाले हेमराम ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में अधिकारी ने उससे मारपीट की और उसे धमकाया। इस दौरान पीड़ित की पत्नी भी उसके साथ थी। उसने पुलिस और नगर परिषद की चेयरमैन से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


Conclusion:उधर, पुलिस थाना जब इस बारे में हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रवासी व्यक्ति ने शिकायत दी है। मामले की तफ्तीश की जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.