हमीरपुर: हमीरपुर शहर के एकमात्र चिल्ड्रन पार्क हीरानगर में लोगों का प्रवेश एक बार फिर से शुरू हो गया है. यहां पर प्रवेश में लगी रोक को वन विभाग हमीरपुर ने अब हटा दिया है. दरअसल, चिल्ड्रन पार्क में निर्माण कार्य और लॉकडाउन की वजह से लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.
हालांकि, सरकार की तरफ से पार्क कुछ समय पहले ही खोल दिए गए थे, लेकिन यहां पर पार्क के जीर्णोद्धार के चलते पार्क लोगों के लिए बंद ही था.पार्क के खुलने से अब लोगों को यहां पर सुविधा मिलेगी. हालांकि, विभाग और प्रशासन ने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है.
डीएफओ हमीरपुर एलसी बंदना ने कहा कि अब पार्क को लोगों के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने कहा कि पार्क सुबह की सैर के साथ ही खोल दिया जाएगा और शाम को इसे बंद किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पार्क में सैर के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन करें और मास्क जरूर पहनें.
बता दें कि कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने 3 घंटे के लिए सुबह शाम इस पार्क को खोला था, लेकिन अब पूरा दिन यह पार्क लोगों के लिए खुला रहेगा. सुबह साढ़े 5 बजे पार्क को खोला जाएगा और साढ़े 7 बजे शाम को इसे बंद किया जाएगा, जिससे शहर के लोगों को एक बार फिर से पार्क में सैर करने की सुविधा मिलेगी. वहीं, बच्चे भी पार्क में खेल सकेंगे.
ये भी पढ़ें: नव गठित ग्राम पंचायतों के परिसीमन के लिए प्राधिकृत अधिकारियों की नियुक्ति, अधिसूचना जारी