हमीरपुर: चाइल्ड लाइन हमीरपुर के बैनर तले सोमवार को प्रेसरूम हमीरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन हमीरपुर के पदाधिकारियों, कर्मचारियों समेत मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चाइल्ड लाइन हमीरपुर के जिला समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश ने की. उन्होंने चाइल्ड लाइन सप्ताह के बारे में इस मौके पर विस्तार से जानकारी दी.
चाइल्ड लाइन हमीरपुर के जिला समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश ने कहा कि मीडिया कर्मियों के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान मीडिया कर्मियों को चाइल्ड लाइन हमीरपुर की तरफ से दोस्ती बैंड भी भेंट किए गए. उन्होंने कहा कि 15 से 21 नवंबर तक यहां सप्ताह मनाया जा रहा था, लेकिन कोरोना के कारण इसे कुछ दिन और बढ़ाया गया है.
चाइल्ड लाइन हमीरपुर पिछले 2 सप्ताह से हमीरपुर में निरंतर काम कर रही है. टीम, बच्चों और उनके अभिभावकों से वार्तालाप भी कर रही है. बाल मजदूरी, बाल विवाह जैसी कुरीतियों समेत कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी टीम लोगों को जागरूक कर रही है. इसके अलावा जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि भी टीम के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
इसके लिए झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर टीम काम कर रही है. वहीं, शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने में भी टीम काम करने में जुटी है.