हमीरपुर: निर्माणाधीन हमीरपुर मंडी एनएच के तहत चाहड़ मोड़ पर सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. टौणी देवी से एक किलोमीटर दूर हादसा पेश आया है. खास बात यह है कि दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है. हादसे के बाद प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ट्रक के चालक का कंपनी के साथ वेतन के भुगतान को लेकर कुछ विवाद था. जिस वजह से उसने ट्रक को खाई से गिरा दिया और खुद मौके से फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन यहां पर निर्माण कार्य में जुटी कंपनी ने केस दर्ज करवाने से ही हाथ पीछे खींच लिए हैं. मामले में जांच के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों ने प्रारंभिक का छानबीन के बाद FIR दर्ज नहीं की है.
कंपनी अधिकारियों की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. ऐसे में केस दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने मौके पर मौजूद कंपनी के अन्य चालकों और कंपनी अधिकारियों के बयान दर्ज किए हैं. जांच में यह बात सामने आई है कि कंपनी के ड्राइवर और प्रबंधन के बीच वेतन को लेकर कोई विवाद चल रहा था. घटना के बाद जब चालक मौके से फरार हो गया तो कंपनी अधिकारियों ने उसके परिजनों से संपर्क किया है. चालक और कंपनी प्रबंधन में बातचीत के बाद फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है.
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुरजीत का कहना है कि कंपनी ने केस दर्ज करवाने से मना कर दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद कंपनी के अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए गए हैं, जबकि कंपनी प्रबंधन ने कोई भी केस करवाने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सिरमौर में दर्दनाक हादसा, पति के सामने जिंदा जली पत्नी, 7 बकरियों की भी मौत