भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में रास्ता रोककर मारपीट व होम क्वारंटाइन का नियम तोड़ने पर एक परिवार को क्वारंटाइन सेंटर भेजने के साथ ही उस पर मामला दर्ज किया गया. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगिंदर पाल सिंह गांव पपलाह भोरंज निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके गांव के व्यक्ति देश राज ने रास्ता रोककर, उससे मारपीट की है.
शिकायत के आधार पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा नंबर 109/20 के अंतर्गत धारा 341, 323 दर्ज किया है. दूसरे मामले में ग्राम पंचायत हनोह की प्रधान कांता देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि अश्वनी कुमार, पत्नी रेखा देवी, पुत्री अंकिता, पलक व रिया गांव हनोह तहसील भोरंज निवासी चंडीगढ़ से अपने घर आये थे और उन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा गया था, लेकिन उन्होंने नियमों की अवहेलना की है.
समझाने पर व्यक्ति व उसका परिवार ऊंची प्रधान से बहस करने लगे, जिस पर धारा 188, 269, 271 व 34 और 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके स्थानीय पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही परिवार को उपमंडल क्वारंटाइन सेंटर जाहू में शिफ्ट कर दिया गया है. इस बारे एसएचओ कुलबंत सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दूसरे मामले में पूरे परिवार को उपमंडल क्वारंटाइन सेंटर जाहू में शिफ्ट कर दिया गया है.