हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला मुख्यालय में आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें महज 44 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी.
763 में से 334 अभ्यर्थियों ने ही दी परीक्षा
बता दें कि जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षा हमीरपुर जिला मुख्यालय में आयोजित हुई. लिखित परीक्षा के लिए 763 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे जिनमें महज 334 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया. जबकि 429 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में तो जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षा के लिए 140 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. इनमें से 55 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों में पुख्ता प्रबंध किए गए थे.
कोरोनो से बचाव के नियमों का किया गया पालन
कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के प्रधानाचार्य विजय गौतम ने कहा कि परीक्षा के दौरान को रोना संबंधी सावधानियां बरती गई. सामाजिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित किया गया और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गई.
ये भी पढ़ें: शिमला में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान पर कोरोना का असर, इस साल कटे सिर्फ 572 चालान