हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में बस अड्डा बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों सहित बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी. भोरंज के बस्सी चौक से रोजाना सैकड़ों बसें गुजरती हैं और कभी-कभी तो चौक पर खड़ी बसों की तदाद को देखकर भोरंज में बस अड्डे की कमी खलने लगती है.
भोरंज के बस्सी चौक जाम की समस्या से चालकों समेत विद्यार्थियों व कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बस अड्डा बनने से लोगों की ये सारी समस्याएं हल हो जाएंगी. वहीं, व्यापार मंडल प्रधान सुभाष ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज में बस अड्डा बनने से व्यापारियों को लाभ होगा.
एसडीएम राकेश शर्मा ने भोरंज के बस्सी चौक पर आठ कनाल सरकारी भूमि को बस अड्डे के निर्माण के लिए चिन्हित किया है. भोरंज पंचायत के प्रधान गरीब दास ने भी इस स्थान पर बस अड्डा बनाने के लिए प्रशासन को एनओसी भी दे दी है, जिससे अब तीसरे स्थान पर भूमि का चयन कर लिया गया हैं और एसडीएम भोरंज की ओर से जमीन के सभी कागजात तैयार करके उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा के पास आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिए हैं.
भोरंज एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि भोरंज के बस्सी में बस अड्डे के निर्माण को लेकर जमीन स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के नाम कर दी जाएगी. शीघ्र बस अड्डे का निर्माण हो इसको लेकर सरकार और प्रशासन की ओर प्रयास किए जा रहे हैं. राजस्व विभाग को सभी नियमों को ध्यान में रखकर ही शीघ्र इस प्रकिया को पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: चिंतनीय: हिमाचल में 23 हजार विद्यार्थियों ने छोड़ा सरकारी स्कूल