हमीरपुर: जिला हमीरपुर में वर्चुअल रैली की तैयारियां बीजेपी कार्यकर्ता जोरों शोरों से कर रहे हैं. इस रैली में हर मंडल से 5000 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस बारे में सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
आपको बता दें कि 25 जून को हमीरपुर जिला बीजेपी के कार्यकर्ताओं की रैली 5 बजे शुरू होगी, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद होंगे. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस साल और रैली में विशेष रुप से मौजूद रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के हमीरपुर जिला के अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि 25 जून को रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्चुअल रैली में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस वर्चुअल रैली में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली में हर मंडल से 5000 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण बीजेपी ने वर्चुअल रैली करने का फैसला लिया है. इसके तहत हर जिला और संसदीय क्षेत्र में वर्चुअल रैलियां की जा रही हैं. इन रैलियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. हालांकि, इन रैलियों के आयोजन पर कांग्रेस भी सवाल उठा रही हैं, लेकिन बीजेपी ने इसे जनसंवाद का नाम दिया है. बीजेपी नेताओं का तर्क है कि 1 रैलियों के माध्यम से लोगों तक केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी, जिससे उन्हें लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: अब भी जोशीले हैं राजनीति के ये 'राजा', लाल बहादुर शास्त्री लाए थे राजनीति में
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना के 19 नए मामले, 200 के पार पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकड़ा