ETV Bharat / state

बिंदल के इस्तीफे को धूमल ने बताया स्वागत योग्य कदम, कहा: मामले की हो निष्पक्ष जांच - BJP state president Rajiv Bindal

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी हैं.

Prem Kumar Dhumal and Rajiv Bindal
प्रेम कुमार धूमल और राजीव बिंदल
author img

By

Published : May 27, 2020, 9:10 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:58 PM IST

हमीरपुर: राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. बिंदल ने बुधवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा था. जेपी नड्डा ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस कथित घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया है.

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया एवं सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित भ्रष्टाचार की बहुत चर्चा चल रही है. बार-बार सवाल उठाए जा रहे थे, पार्टी के कुछ नेताओं को भी घेरा जा रहा था.

वीडियो

प्रदेश सरकार ने विजिलेंस विभाग से इसकी जांच तुरंत प्रारंभ करवा दी थी, लेकिन आलोचक इसके बावजूद भी आलोचना कर रहे थे. नैतिक कारणों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने त्याग पत्र दे दिया है. यह उनका एक स्वागत योग्य कदम है.

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पूरी तरह जांच करके मामले की तह तक जाया जाए, जो भी दोषी हो उसे सजा मिले. डॉक्टर बिंदल ने भी यही मांग की है कि इस मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा है कि इस मामले को लेकर जो भी चर्चाएं व्यक्ति विशेष में हो रही थी, अब वह समाप्त होगी. जांच निष्पक्ष होगी और सच्चाई सबके सामने आएगी.

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था.

हमीरपुर: राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है. बिंदल ने बुधवार को अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपा था. जेपी नड्डा ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस समेत कई संगठन इस कथित घूसकांड में बीजेपी के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कह रहे थे. आरोपों के बीच बिदंल ने अचानक से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया है.

वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया एवं सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हुए कथित भ्रष्टाचार की बहुत चर्चा चल रही है. बार-बार सवाल उठाए जा रहे थे, पार्टी के कुछ नेताओं को भी घेरा जा रहा था.

वीडियो

प्रदेश सरकार ने विजिलेंस विभाग से इसकी जांच तुरंत प्रारंभ करवा दी थी, लेकिन आलोचक इसके बावजूद भी आलोचना कर रहे थे. नैतिक कारणों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने त्याग पत्र दे दिया है. यह उनका एक स्वागत योग्य कदम है.

प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि पूरी तरह जांच करके मामले की तह तक जाया जाए, जो भी दोषी हो उसे सजा मिले. डॉक्टर बिंदल ने भी यही मांग की है कि इस मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास जताते हुए कहा है कि इस मामले को लेकर जो भी चर्चाएं व्यक्ति विशेष में हो रही थी, अब वह समाप्त होगी. जांच निष्पक्ष होगी और सच्चाई सबके सामने आएगी.

बता दें कि कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता का एक ऑडियो वायरल हुआ था. 40 सेकेंड के ऑडियो में स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर 5 लाख के लेन-देन की बात हो रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था.

Last Updated : May 28, 2020, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.