हमीरपुर: प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए लोकल टच का खूब तड़का लग रहा है. बीजेपी ने प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के टिकट तय कर दिए हैं. वहीं, कांग्रेस अभी तक दो सीटों पर ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर पाई है.
कांग्रेस का प्रचार अभी तक प्रदेश में शुरू नहीं हो पाया है. वहीं, भाजपा के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने कमान संभालते हुए प्रदेश के दौरे करना शुरू कर दिया है. मंडी सीट के बाद हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए उन्होंने शुक्रवार को चुनाव प्रचार किया.
इस दौरान उन्होंने पहाड़ी बोली में कांग्रेस पार्टी पर खूब हमला बोला. स्थानीय बोली में कांग्रेस पार्टी पर चोट करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने हमीरपुर में कहा कि 'हमारा लाड़ा (दूल्हा) मंच पर तैयार बैठा है और कांग्रेस को अभी तक लाड़ा (दूल्हा) नहीं मिल पाया है' बता दें कि सीएम जयराम ये बात कांगड़ा दौरे के दौरान भी कह चुके हैं.
वहीं, स्थानीय भाषा में मतदाताओं को रिझाने में अनुराग ठाकुर भी पीछे नहीं हैं. बीते शुक्रवार को हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र और बड़सर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनाव प्रचार कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने पहाड़ी बोली में लोगों से वोट मांगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी नेता जहां लोगों से जुड़ने के लिए लोकल बोली का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस पर हमला भी बोल रहे हैं.