ETV Bharat / state

कॉमरेड और कांग्रेस इकट्ठे होकर लड़ रहे चुनाव, भाजपा एकमात्र विचार युक्त दल: नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हमीरपुर में हिमाचल भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान हिमाचल में विधानसभा चुनावों में मिली हार का जिक्र करना नहीं भूले. उन्होंने कहा कि हार जीत चली रहती है आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा हिमाचल के चारों लोकसभा क्षेत्रों में जीत का परचम लहराएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कॉमरेड और कांग्रेस के इकट्ठे होकर चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा देश का इकलौता विचार युक्त राजनीतिक दल है.

JP Nadda news
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा को संबोधित करते हुए.
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 10:48 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान

हमीरपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने हमीरपुर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस हमीरपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के तमाम राजनीतिक दलों में विचार शून्य हो गए हैं. कॉमरेड और कांग्रेस के इकट्ठे होकर चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा देश का इकलौता विचार युक्त राजनीतिक दल है. दरअसल, वह देर शाम कांगड़ा जिला से होते हुए हमीरपुर पहुंचे हालांकि जनसभा और रैली का आयोजन हमीरपुर जिला में प्रस्तावित नहीं था लेकिन सर्किट हाउस में मौजूद कार्यकर्ताओं की भीड़ को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित किया.

नादौन से हमीरपुर तक भव्य स्वागत: हमीरपुर जिले की सीमा पर नादौन विधानसभा क्षेत्र से जेपी नड्डा का स्वागत शुरू हो गया और हमीरपुर जिला मुख्यालय तक कई जगह उनका स्वागत हुआ. 6:00 बजे के करीब वह सर्किट हाउस हमीरपुर में पहुंचे. जहां केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का स्वागत पार्टी कार्यर्क्ताओं ने हार पहनाकर किया. कार्यकर्ताओं की भीड़ को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. जबकि कोर ग्रुप की बैठक प्रस्तावित होने के चलते मंच पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष पूर्व जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाषण नहीं दे सके.

'विचारों की शून्यता से कहां पहुंच गए देश के राजनीतिक दल': भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा में काम करने वाले कार्यकताओं को अपने आप को खुशनसीब समझना चाहिए. क्योंकि देश में विचार युक्त पार्टी केवल भाजपा ही है. उन्होंने कहा कि अकेली भाजपा पार्टी है जिसने भारत के विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और कामरेड आज इकट्ठे चुनाव लड़ रहे है और विपक्षी एकता की बात की जाती है. लेकिन एक बात ध्यान रखने योग्य है कि भाजपा की पार्टी विचारों से युक्त है और विचारों से आगे बढने वाली पार्टी हैं.

उन्होंने कहा कि विचारों की शून्यता पार्टियों की कहा पहुंच गई है और यह अच्छा नहीं है. नड्डा ने कहा कि किसी पार्टी के पास नेता होता है तो नीति नहीं होती है लेकिन भाजपा अकेली पार्टी है जिसके पास पीएम मोदी जैसे नेता के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी हैं.उन्होंने कहा कि पूरे देश में अकेली भाजपा ऐसी पार्टी है जिसके पास सबकुछ है और नौ सालों में देश में अभूतपूर्व विकास किया है.

ये भी पढ़ें: फटा पोस्टर, निकली राजनीति! अंदर भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग, बाहर सीएम सुक्खू व जेपी नड्डा के पोस्टरों पर छिड़ गया युद्ध

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान

हमीरपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने हमीरपुर पहुंचे. जहां सर्किट हाउस हमीरपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के तमाम राजनीतिक दलों में विचार शून्य हो गए हैं. कॉमरेड और कांग्रेस के इकट्ठे होकर चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा देश का इकलौता विचार युक्त राजनीतिक दल है. दरअसल, वह देर शाम कांगड़ा जिला से होते हुए हमीरपुर पहुंचे हालांकि जनसभा और रैली का आयोजन हमीरपुर जिला में प्रस्तावित नहीं था लेकिन सर्किट हाउस में मौजूद कार्यकर्ताओं की भीड़ को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित किया.

नादौन से हमीरपुर तक भव्य स्वागत: हमीरपुर जिले की सीमा पर नादौन विधानसभा क्षेत्र से जेपी नड्डा का स्वागत शुरू हो गया और हमीरपुर जिला मुख्यालय तक कई जगह उनका स्वागत हुआ. 6:00 बजे के करीब वह सर्किट हाउस हमीरपुर में पहुंचे. जहां केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का स्वागत पार्टी कार्यर्क्ताओं ने हार पहनाकर किया. कार्यकर्ताओं की भीड़ को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. जबकि कोर ग्रुप की बैठक प्रस्तावित होने के चलते मंच पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष पूर्व जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाषण नहीं दे सके.

'विचारों की शून्यता से कहां पहुंच गए देश के राजनीतिक दल': भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा में काम करने वाले कार्यकताओं को अपने आप को खुशनसीब समझना चाहिए. क्योंकि देश में विचार युक्त पार्टी केवल भाजपा ही है. उन्होंने कहा कि अकेली भाजपा पार्टी है जिसने भारत के विकास के साथ कोई समझौता नहीं किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और कामरेड आज इकट्ठे चुनाव लड़ रहे है और विपक्षी एकता की बात की जाती है. लेकिन एक बात ध्यान रखने योग्य है कि भाजपा की पार्टी विचारों से युक्त है और विचारों से आगे बढने वाली पार्टी हैं.

उन्होंने कहा कि विचारों की शून्यता पार्टियों की कहा पहुंच गई है और यह अच्छा नहीं है. नड्डा ने कहा कि किसी पार्टी के पास नेता होता है तो नीति नहीं होती है लेकिन भाजपा अकेली पार्टी है जिसके पास पीएम मोदी जैसे नेता के साथ-साथ स्थानीय कार्यकर्ता भी हैं.उन्होंने कहा कि पूरे देश में अकेली भाजपा ऐसी पार्टी है जिसके पास सबकुछ है और नौ सालों में देश में अभूतपूर्व विकास किया है.

ये भी पढ़ें: फटा पोस्टर, निकली राजनीति! अंदर भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग, बाहर सीएम सुक्खू व जेपी नड्डा के पोस्टरों पर छिड़ गया युद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.