हमीरपुर: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ की जा रही आधारहीन बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें सलाह दी है कि वह कांग्रेसी चश्मा उतार कर आम जनमानस की नजरों से विकास कार्यों को देखें.
हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से दो साल की उपलब्धियों के बारे में पूछते हुए जिस शब्दावली का प्रयोग करते हैं वो सही नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर हेलीकॉप्टर में घूमने और महज कागजों में कार्य करने के संगीन आरोप जड़े हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मौजूदा सरकार के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम 'जनमंच' पर भी आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया है.
नरेंद्र ठाकुर ने सिलसिलेवार जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने हेलीकॉप्टर के दरवाजों को आम जनता के हितों के लिए भी खोला.
बीजेपी विधायक ने कहा कि इस प्रदेश में ऐसे भी मुख्यमंत्री हुए हैं जो सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग दिल्ली में अपने निजी केसों को लड़ने के लिये करते हैं. उन्होंने कहा कि कागजों में काम करने वाले मुख्यमंत्रियों का इतिहास हमेशा कांग्रेस के खाते में ही दर्ज रहेगा.
पढ़ेंः विदेशों में कार्यरत प्रदेश के पेशेवर युवा करें राज्य के विकास में योगदानः मुख्यमंत्री