हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर में पंचायती राज चुनावों के लिए जिला परिषद के प्रत्याशियों का शुक्रवार को ऐलान कर दिया है. हमीरपुर में पार्टी के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जिला परिषद हमीरपुर के 18 वार्ड के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है.
सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर करें काम-बलदेव शर्मा
इस मौके पर जिला भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि जिला परिषद के लिए भाजपा प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की है.
बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची
जिला परिषद हमीरपुर के बगेहड़ा वार्ड से रणजीत सिंह, वार्ड नंबर 2 करोट से पूनम डोगरा, दरोगण पति कोट से बबली देवी, घलोट से मदन लाल, जंगल रोपा से महेंद्र कुमार, अणू से बीना देवी, धीरड़ से अभयवीर सिंह लवली, जाहू से दीपा शर्मा, खरवाड़ से रमन वर्मा, भोरंज से मनु बाला, करेर से राजेश कुमार मांगा.
बिझड़ी से विजय कुमारी, बड़सर से बीना शर्मा, दांडडू से संजीव कुमार संजू, लहड़ा से बिहारी लाल शर्मा, मालंग से बलवीर चौधरी, नोहंगी से सुरेंद्र सिंह बबली, बेला से इंदु बाला को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है.