हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले में राजस्थान के एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है. जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे अमरोह में यह सड़क हादसा पेश आया है. अमरोह चौक के समीप नेशनल हाईवे 103 शिमला-धर्मशाला पर यह हादसा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क मार्ग के बीच बने स्पीड ब्रेकर पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई. बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक सवार सड़क मार्ग पर जा गिरा. इस दौरान बाइक चालक का हेलमेट भी खुल गया जिस वजह से उसके सिर की सड़क के साथ सीधी टक्कर हुई और गंभीर चोट लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई है.
मौके पर हुई मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में मृतक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई थी. हालांकि घायल युवक को गंभीर बेसुध हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के बयान लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक युवक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया जा रहा है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है.
बाइक स्किड करने पर हुआ हादसा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान विनोद राम पुत्र राजू राम डाकघर भोपालगढ़ तहसील जोधपुर राजस्थान के रुप में हुई है, जोकि हमीरपुर के समीप झानीयर में किराये के मकान में रहता था. मंगलवार को वह नादौन की और बाइक पर जा रहा था और इसी दौरान एक बस को ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल स्किड हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान एनएच पर भारी ट्रैफिक चल रहा था जिससे लोगों की काफी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई. मामले में सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया गया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है.
क्या बोलीं SP हमीरपुर: वहीं, जब इस विषय पर एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम मौके पर गई है, मामले में छानबीन की गई है. हादसे में युवक ने दम तोड़ दिया है. युवक के परिजनों को इस बारे में सूचित किया गया है और मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शिमला में HRTC बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित