भोरंज/हमीरपुर: देश प्रदेश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने वाला है और आपराधिक घटानाएं भी बढ़ने लगी हैं. उपमंडल भोरंज में गुरुवार को एक नबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके अलावा तेज रफ्तार गाड़ी से कार को टक्कर मारने का मामला भी दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में भरेड़ी क्षेत्र के नजदीकी गांव के एक व्यक्ति ने भोरंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी नबालिग लड़की के साथ उसी के गांव के एक व्यक्ति ने गांव के कुएं के पास छेड़खानी की. जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा नंबर 163/20 के तहत धारा 302 आईपीसी व 8 पोक्सो एक्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है.
दूसरे मामले में किशोरी लाल पुत्र भागीरथ गांव रजोल डाकघर ताल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि चालक राकेश कुमार ने तेज रफ्तार गाड़ी से आकर लदरौर में उसकी गाड़ी को टक्कर मारी है. जिस पर भोरंज पुलिस ने मुकदमा नंबर 162/20 के तहत धारा 279, 337 आईपीसी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस बारे में एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया जा रहा है और गाड़ी के टक्कर के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
पढ़ें: कोरोना से कैसे जंग जीतेगा नाहन! नहीं मिल रहा जनता का सहयोग