हमीरपुर: जिले की भोरंज विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार शपथ ग्रहण से पहले ही एक्शन में आ गए हैं. विधानसभा सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई जानी है, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक ने फील्ड में उतर कर अधिकारियों के साथ काम करना शुरू कर दिया है. नवनिर्वाचित विधायक सुरेश कुमार ने बुधवार को यहां मिनी सचिवालय में प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा-निर्देश जारी किए. इस अवसर पर सुरेश कुमार ने अधिकारियों से क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली. (Bhoranj MLA Suresh Kumar) (Bhoranj MLA Suresh Kumar meeting)
सुरेश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि आम लोगों के छोटे-छोटे कार्यों में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए. बैठक में एसडीएम स्वाति डोगरा और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. इसके बाद विधायक ने भोरंज अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया. विधायक ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार तीन चीजों पर कार्य कर रही है- लोगों के कार्यों में तत्परता, पारदर्शिता और निष्पक्षता. उन्होंने यह भी दावा किया है कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र तबादला अड्डा ना बने यह सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि प्रशासन का सहयोग करें और प्रशासन से भी आग्रह किया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उचित मान सम्मान देकर कार्यों के लिए सहयोग करें.
उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक करके तुरंत कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया है. अधिकारियों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि निष्पक्षता के साथ भोरंज की जनता के हर कार्य को किया जाए. उन्होंने कहा कि भोरंज में निर्माणाधीन अस्पताल का कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. इस कार्य को गति देने के लिए यहां पर निरीक्षण किया गया है और जल्द ही इस कार्य को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा. इस बाबत भी निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने इसके लिए बजट का प्रावधान किया था, लेकिन पिछली भाजपा सरकार बजट खर्च नहीं कर पाई है. इस कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. भोरंज अस्पताल की कमियों को पूरा किया जाएगा. (Suresh Kumar meeting with administrative officers) (MLA Suresh Kumar meeting in Bhoranj)
ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार की पर्यावरण बचाने की कवायद: ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को किया जाएगा प्रमोट