हमीरपुरः जिला हमीरपुर में सुजानपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय होली महोत्सव के लिए उभरते हुए कलाकारों के ऑडिशन बुधवार से शुरू हो गए हैं. सुजानपुर में 26 से 29 मार्च तक स्वर्णिम राष्ट्र स्तरीय होली महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इसमें 4 सांस्कृतिक संध्या में अधिक से अधिक हिमाचल के लोक कलाकारों को कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. यह ऑडिशन 17 मार्च से शुरू हो गए हैं और 21 मार्च तक चलेंगे.
होली महोत्सव के लिए लिया जाएगा ऑडिशन
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि इस बार होली महोत्सव के लिए ऑडिशन के माध्यम से उभरते हुए कलाकारों का चयन किया जाएगा, जिसके लिए 4 दिन निर्धारित किए गए हैं. 17 मार्च को जिला हमीरपुर के उभरते हुए कलाकारों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं. इसके अलावा 20 मार्च तक अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन किए जाएंगे और 21 मार्च का दिन रिजर्व रखा गया है.
इन जिलों में भी होगें ऑडिशन
बता दें कि 17 मार्च को जिला हमीरपुर के कलाकारों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं इसके अलावा 18 मार्च को मंडी, कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. 19 मार्च को शिमला सोलन सिरमौर एवं किन्नौर जिले तथा 20 मार्च को कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर एवं ऊना जिला से संबंधित कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे. ऑडिशन के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत