बड़सर/हमीरपुर: दबड़ियाना गांव के विवेक कुमार पिता देवराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई बनी में ढाबा चलाने वाले पिन्टू ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया. विवेक का कहना है कि वो अपने दोस्त के साथ शाम को बाइक से अपने घर पहुंचा. थोड़ी देर बाद विवेक को उसके दोस्त का फोन आया कि उसे छोड़ने के बाद वह पिन्टू के ढाबे पर कुछ देर बैठा. इसी दौरान पिन्टू ने उसकी चाबी ले ली. जब तक वह ढाबे पर पहुंचा तब तक ढाबा बंद हो चुका था. बाहर से आवाज लगाने पर भी पिन्टू ने कोई जवाब नहीं दिया. इसपर मोबाइल की लाइट जलाते हुए लकड़ी के फट्टों के बीच दराज से जब अपना हाथ डाला तो पिन्टू ने उसके हाथ पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी जसवीर ठाकुर के अनुसार तेजधार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है. जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पुलिस महकमा अक्सर अभियान चलाकर हाईवे किनारे बने हुए ढाबों पर दबिश देकर हथियार आदि की जांच करता है. खासकर जब त्योहार पास में हो तो अभियान चलाए जाते हैं. इस तरह का मामला सामने आने के बाद पुलिस कब अभियान चलाकर ढाबा संचालकों को तेज धारधार हथियार नहीं रखने की हिदायत देती है देखना होगा.
ये भी पढ़ें: 17 हजार फीट ऊंची फ्रेंडशिप पीक को 25 ट्रांसजेंडर्स ने किया फतह, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड